Advertisement

Gyanvapi Case में Allahabad HC ने हिन्दू पक्ष के पूजा के अधिकार को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका को किया ख़ारिज 

gyanvapi masjid case Allahabad high court dismiss Mosque Committee plea

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हिंदू पक्ष के पूजा के अधिकार को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है

Written By My Lord Team | Published : May 31, 2023 4:33 PM IST

नई दिल्ली: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने बुधवार को अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद कमेटी (AIMC) द्वारा दायर एक नागरिक संशोधन याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि इस याचिका में, वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देवी-देवताओं की नियमित रूप से पूजा करने की अनुमति की मांग करने वाली पांच हिंदू महिलाओं द्वारा दायर मुकदमे के सम्बन्ध में वाराणसी अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी।

यह याचिका वाराणसी कोर्ट के 12 सितंबर, 2022 के आदेश को चुनौती देते हुए ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर पूजा करने के अधिकारों की मांग को लेकर वाराणसी कोर्ट में दायर हिंदू उपासकों के मुकदमे की सुनवाई पर आपत्ति जताते हुए दायर की गई थी।

Advertisement

क्या था वाराणसी कोर्ट का आदेश

जैसा कि आपको अभी बताया कि वाराणसी कोर्ट (Varanasi District Court) के ऑर्डर को चुनौती देते हुए अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद कमेटी (Anjuman Intezamia Mosque Committee) ने याचिका दायर की थी।

Also Read

More News

ऑर्डर में वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के न्यायधीश अजय कृष्ण विश्वेश (Justice Ajay Krishna Vishwesha) ने यह देखा कि मस्जिद कमेटी के दावे के विपरीत, प्लेंटिफ (Plaintiff) का मुकदमा उपासना स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 (Places of Worship (Special Provisions) Act, 1991), वक्फ अधिनियम, 1995 (The Waqf Act, 1995) और उत्तर प्रदेश श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अधिनियम, 1983 (Uttar Pradesh Shri Kashi Vishwanath Act, 1983) के तहत बाधित या वर्जित नहीं है।

Advertisement

मामले के बारे में जानें विस्तार से

आपको बता दें कि पांच हिंदू महिलाओं ने वाराणसी कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया था जिसमें उन्होंने अदालत से काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की बाहरी दीवार के पास मां शृंगार गौरी की प्रार्थना करने का अधिकार मांगा था। उनका यह दावा था कि इस परिसर में सालों पहले एक मंदिर हुआ करता था जिसे मुग़ल बादशाह औरंगजेब ने गिराकर यहां मस्जिद बनवा दी थी।

इस सूट की मेंटेनेबिलिटी को अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद कमेटी ने चुनौती दी थी जिसे वाराणसी कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया है।