Advertisement

All India Bar Exam: 5 फरवरी को होगी अखिल भारतीय बार परीक्षा, BCI ने दी Delhi High Court को जानकारी

All India Bar Exam

BCI ने दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष दिए जवाब में स्पष्ट किया है कि अक्टूबर 2021 और अप्रेल 2023 के बीच के समय की अवधि को शामिल नहीं करेगा, क्योकि इस दौरान BCI ने परीक्षा का आयेाजन नहीं किया था.

Written By Nizam Kantaliya | Published : January 6, 2023 8:24 AM IST

नई दिल्ली: देशभर के लॉ स्टूडेंट के लिए The Bar Council of India की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली All India Bar Examination (AIBE) अगले माह 5 फरवरी को होगी.

Bar Council of India ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि वह AIBE परीक्षा अगले माह आयोजित करने जा रही है.

Advertisement

BCI ने इसके साथ ही परीक्षा के बाद परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए प्रस्तावित टाईमटेबल भी बताया है. BCI के अधिवक्ता के अनुसार 5 फरवरी को परीक्षा आयोजित होने पर अप्रैल तक परिणाम जारी किया जाएगा.

Also Read

More News

वकील की याचिका

AIBE परीक्षा को लेकर एडवोकेट निशांत खत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. निशांत खत्री को 19 नवंबर, 2019 को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में रजिस्टर्ड किया गया था, लेकिन AIBE परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण कानूनी रूप से वह आगे प्रैक्टिस नहीं कर सकता था.

Advertisement

हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए 5 दिसंबर 2022 को बार काउंसिल ऑफ इंडिया को आदेश दिया था कि वह AIBE परीक्षा की अगली निर्धारित तिथि के बारे में सूचित करें. 2021 में यह परीक्षा 30 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी.

यह देखते हुए कि पिछले साल अक्टूबर के बाद एआईबीई परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी, अदालत ने स्पष्ट किया कि अखिल भारतीय बार परीक्षा नियमों का नियम 9 ऐसे अधिवक्ताओं पर लागू नहीं होगा जो अपने अनंतिम नामांकन के दो साल के भीतर अपनी परीक्षा पास करने में असमर्थ थे.

इसके साथ ही इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत देते हुए बीसीआई अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2023 के बीच की अवधि को वह शामिल नहीं करेगा. क्योंकि इस दौरान बीसीआई द्वारा किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था. जिसके चलते दो वर्ष से देशभर के लॉ स्टूडेंट इस परीक्षा का इंतजार कर रहे है.

शुक्रवार को बीसीआई ने इस मामले में हलफनामा के जरिए अपना जवाब पेश किया है. मामले पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख तय की हैं.

क्या है AIBE

देश में वकालत के पेशे में आने वाले प्रत्येक छात्र को पहले इस परीक्षा को पास करना जरूरी होता है. एक वकील को अदालतों के समक्ष अभ्यास करने के लिए All India Bar Exam पास करना होता है.

कोई भी लॉ स्टूडेंट एक अधिवक्ता के रूप में All India Bar Exam से सनद प्राप्त किए बिना दो साल के लिए अंतरिम रूप से अभ्यास कर सकता है, लेकिन दो साल बाद प्रैक्टिस जारी रखने के लिए, उसे अनिवार्य रूप से इस परीक्षा को पास करना होगा.

यह परीक्षा Bar Council of India के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराई जाती है. इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य देश में 2010 के बाद से वकालत में आने के इच्छुक लॉ स्टूडेंट एक प्रमाण पत्र और पहचान पत्र जारी करती है जो कि उनके लिए सनद होती है.

AIBE पास करने वाले अधिवक्ताओं को बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया की तरफ से उसके राज्य के बार कौंसिल की ओर से एक अभ्यास का प्रमाणपत्र यानी सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस व् पहचान पत्र मिलता है. प्रमाण पत्र व् पहचान पत्र में COP नंबर व् अधिवक्ता पंजीकरण संख्या लिखी होती है.

कौन दे सकता है AIBE

AIBE की परीक्षा के लिए एल० एल० बी० पास होने के बाद राज्य बार कौंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत व्यक्ति ही यह परीक्षा दे सकता हैं. अधिवक्ता के रूप में रजिस्टर्ड होने के 2 वर्ष के भीतर ये परीक्षा देने के लिए आवेदन करना जरूरी होता है.

AIBE परीक्षा देने के लिए बार कौंसिल से पंजीकृत अधिवक्ता को परीक्षा आयोजित होने की तिथि की घोषणा होने पर आवेदन करना होगा, जिसके लिए वे आल इंडिया बार कौंसिल की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है.

दस्तावेज

AIBE की परीक्षा देने के लिए बार कौंसिल से पंजीकृत अधिवक्ता को आवेदन के समय विधि क्षेत्र में डिग्री के प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आधार कार्ड के साथ अपना नवीनतम फोटो साथ रखना होगा.