Advertisement

Ahmedabad ISKCON Bridge Accident: पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर दाखिल किया 1,700 पन्नों का आरोप पत्र

Ahmedabad iskcon bridge accident

20 जुलाई को अहमदाबाद के इस्कॉन पुल पर एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और तेरह लोग घायल हुए; 20-वर्षीय तथ्या पटेल और उनके पिता प्रगणेश पटेल जागुआर गाड़ी चला रहे थे और वो एक भीड़ में जा घुसे और लोगों को कुचल दिया। इस मामले में पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर 1,700 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है..

Written By Ananya Srivastava | Published : July 28, 2023 9:47 AM IST

अहमदाबाद: अहमदाबाद यातायात पुलिस ने गत 20 जुलाई को शहर के एक फ्लाईओवर पर भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में 20 वर्षीय तथ्य पटेल के खिलाफ बृहस्पतिवार को 1,700 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया। इस दुर्घटना में नौ लोग मारे गए थे और कम से कम 13 लोग घायल हुए थे।

अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त प्रेमवीर सिंह ने कहा कि घटना के एक सप्ताह के भीतर जिला अदालत में दाखिल आरोप पत्र में अन्य वस्तुओं के साथ ही कार कंपनी जगुआर की ओर से भेजी गई रिपोर्ट भी शामिल है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस वक्त कार लोगों पर चढ़ी, उसकी गति अत्यधिक तेज थी।

Advertisement

समाचार एजेंसी भाषा के हिसाब से सिंह ने कहा कि आरोप पत्र में कम से कम 180 गवाहों के बयान और एक डीएनए रिपोर्ट भी है जिससे यह साबित किया जा सके कि तथ्य पटेल ही जगुआर एसयूवी चला रहा था।

Also Read

More News

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चार्जशीट में आठ गवाहों के बयान भी शामिल हैं जो आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 164 (Section 164 of the Code of Criminal Procedure) के तहत मैजिस्ट्रेट को दिए गए थे। इसमें 'फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री' (FSL) और 'रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस' (RTO) एक रिपोर्ट्स भी शामिल थे।

Advertisement

अहमदाबाद शहर में 20 जुलाई को तेज गति से जा रही एक कार देर रात एक दुर्घटनास्थल पर खड़ी भीड़ में घुस गई थी जिससे एक कांस्टेबल सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए थे। घटना के वक्त पटेल गाड़ी चला रहा था और वह भी घायल हो गया था। पुलिस ने उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था।