Advertisement

Supreme Court के बाद अब Delhi High Court और दिल्ली की सभी अदालतों में अंबेडकर जयंती पर रहेगा अवकाश

CJI डी वाई चन्द्रचूड़ के निर्देशो के बाद मंगलवार को जहां Supreme Court रजिस्ट्री ने अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को Supreme Court में अवकाश घोषित करते हुए सूचना जारी की थी.

Written By Nizam Kantaliya | Published : April 12, 2023 12:44 PM IST

नई दिल्ली: देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देश की सर्वोच्च अदालत के साथ साथ Delhi High Court और दिल्ली की सभी अदालतों में भी अवकाश घोषित किया गया है.

CJI डी वाई चन्द्रचूड़ के निर्देशो के बाद मंगलवार को जहां Supreme Court रजिस्ट्री ने अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को Supreme Court में अवकाश घोषित करते हुए सूचना जारी की थी.

Advertisement

वही बुधवार को Delhi High Court प्रशासन ने भी अंबेडकर जयंती पर अवकाश को लेकर सूचना जारी की है.

Also Read

More News

14 अप्रैल का अवकाश

दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल रविन्द्र डुडरेजा द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार अंबेडकर जयंती के अवसर पर दिल्ली हाईकोर्ट और उसकी अधिनस्थ सभी अदालतों में 14 अप्रैल का अवकाश घोषित किया गया है.

Advertisement

14 अप्रैल के अवकाश की जगह हाईकोर्ट प्रशासन ने दिल्ली हाईकोर्ट में 2 दिसंबर 2023 को न्यायिक कार्य दिवस घोषित किया गया है. 2 दिसंबर शनिवार के चलते दिल्ली हाईकोर्ट में अवकाश नियत है लेकिन अब इस तारीख को कोर्ट सिटिंग होगी.

वही दिल्ली की अधिनस्थ अदालतों के लिए 14 अप्रैल की जगह पर सितंबर माह के दूसरे शनिवार यानी 9 सिंतबर 2023 को कार्य दिवस घोषित किया गया है.

दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष 14 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध सभी मामलो को सोमवार 17 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किया गया है. वही दिल्ली की अधिनस्थ अदालतों में 14 अप्रैल के सभी मामलो को सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख तय की गई है.

सर्वप्रथम राजस्थान हाईकोर्ट की घोषणा

गौरतलब देशभर में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर पूरे देश में कार्यक्रम किये जाते हैं. ये दिन काफी खास तरीके से मनाया जाता है. वहीं, राजनीतिक पार्टियां तो इस दिन को विशेषकर महत्व देती है. इस दिन को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

देश में इस बार भी 14 अप्रैल को भीवराव अंबेडकर जयंती को मनाने की तैयारी चल रही है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अंबेडकर जयंती पर गुवाहाटी हाईकोर्ट की 75 वीं वर्षगाठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

देश में सर्वप्रथम राजस्थान हाईकोर्ट ने अंबेडकर जयंती पर अवकाश की घोषणा की थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट और अब दिल्ली हाईकोर्ट ने अभी अवकाश की घोषणा की है. देश के कई अन्य हाईकोर्ट भी 14 अप्रैल को अवकाश की घोषणा कर सकते है.