Adani-Hindenburg Row: मामले की जांच के लिए SEBI की याचिका मंजूर, 14 अगस्त तक मिला एक्सटेंशन
नयी दिल्ली: अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच पूरी करने के लिए जांच का समय बढ़ाने की सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की याचिका को स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त 2023 तक का समय दिया है.
सेबी ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 6 माह का अतिरिक्त समय मांगा है.
सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने बुधवार को सभी पक्षो की दलीले सुनने के बाद SEBI को 14 अगस्त 2023 तक का एक्सटेंशन मंजूर किया.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
समिति से मांगी और सलाह
सुपीम कोर्ट द्वारा इस मामले की जांच के लिए गठित कि गयी छह सदस्यीय कमेटी पर भी सुनवाई करते हुए कहा कि विशेषज्ञ समिति ने दो महीने की समय-सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
सीजेआई विशेषज्ञ समिति से अनुरोध किया है कि वह अदालत को इस मामले और सलाह दे. सुझाव दिए जाने पर अदालत द्वारा विचार-विमर्श के बाद समिति आगे के पहलुओं पर विचार कर सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने समिति की रिपोर्ट की प्रतियां अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है.
सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई अवकाश के बाद 11 जुलाई को तय की है.