Advertisement

Adani-Hindenburg dispute-फोर्ब्स की रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेने से Supreme Court का इनकार

सीजेआई की पीठ ने 17 फरवरी को ही निवेशकों की सुरक्षा के लिए नियामक उपायों की समीक्षा करने के लिए गठित समिति में केन्द्र की ओर से सुझाए नाम स्वीकार करने से इंकार कर दिया था.

Written By Nizam Kantaliya | Published : February 20, 2023 7:23 AM IST

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिसर्च समूह की गई रिपोर्ट में धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने के बाद अडानी समूह के शेयरों में गिरावट पर फोर्ब्स द्वारा रिपोर्ट जारी की गई है. अब इस रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने रिकॉर्ड पर लेने से इंकार कर दिया है.

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अडानी मामले के एक याचिकाकर्ता द्वारा मेंशन किए जाने पर सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने स्पष्ट किया कि वह इस रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर नहीं ले रहे है.

Advertisement

याचिकाकर्ता जया ठाकुर की ओर से एडवोकेट वरूण ठाकुर ने सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस जे बी पारदीवाला की पीठ के समक्ष इस रिपोर्ट को लेकर मेंशन किया था. अधिवक्ता ने फोर्ब्स द्वारा अडानी मामले पर जारी की गई रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेने का अनुरोध किया था.

Also Read

More News

हम नहीं लेंगे

अधिवक्ता द्वारा किए गए अनुरोध को खारिज करते हुए सीजेआई चन्द्रचूड़ ने कहा कि "नहीं, हम इसे रिकॉर्ड में नहीं लेंगे।"

Advertisement

गौरतलब है कि विगत शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने अडानी मामले में जांच के लिए विशेषज्ञों की एक प्रस्तावित समिति पर सीलबंद लिफाफे में केंद्र के सुझाव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.