अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई, पत्नी के खिलाफ किया 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई और अलग रह रही पत्नी के खिलाफ 100 करोड़ रूपए के हर्जाने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट अभिनेता की ओर से दायर किए गए इस मुकदमें पर आगामी 30 मार्च को सुनवाई करेगी. पिछले मामले को मेंशन करने पर जस्टिस आर आई छागला ने इसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए है.
मुकदमें के अनुसार अभिनेता ने अपने दावे में कहा है कि उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी और अलग रह रही पत्नी अंजना पांडे उर्फ जैनब सिद्दीकी ने उनके बारे में कुछ भ्रामक दावे सार्वजनिक किए, जिनके चलते उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है.
Also Read
- Veer Savarkar Defamation Case: राहुल गांधी को पुणे कोर्ट से बड़ा झटका, शिकायतकर्ता की वंशावली जानकारी मांगने से इंकार
- Veer Savarkar Defamation Case: शिकायतकर्ता की वंशावली की मांगे, वह नाथूराम गोडसे का रिश्तेदार, राहुल गांधी ने Pune Court से गुजारिश की
- तुर्की में कांग्रेस का कार्यलय होने के दावे दर्ज हुई था मामला, कर्नाटक हाई कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक
21 करोड़ की हेराफेरी
अधिवक्ता सुनील कुमार के जरिए दायर किए गए इस मुकदमें में अभिनेता सिद्दीकी ने आरेाप लगाया है कि दोनो के कथित बयानों और उनके द्वारा किए गए पोस्ट के चलते उन्हे मानसिक रूप से आघात पहुंचा है.
नवाज़ुद्दीन ने दावा किया कि उनके भाई ने आयकर रिटर्न, क्रेडिट कार्ड भुगतान आदि सहित अपने वित्त का प्रबंधन किया था। उन्होंने दावा किया कि इसके लिए उन्होंने अपने कार्ड, चेक बुक और बैंक पासवर्ड अपने भाई को सौंप दिए थे. लेकिन बाद में उसका भाई बेईमान हो गया और उसने धोखा देना और ठगना शुरू कर दिया.
मुकदमें में कहा गया है कि नवाज़ुद्दीन के नाम पर खरीद के बारे में अपने भाई से पूछताछ करने पर उनके भाई ने नवाज़ुद्दीन के खिलाफ झूठे और तुच्छ मामले दर्ज करने के लिए कथित तौर पर अपनी पत्नी को उकसाया. याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनके भाई और अलग रह रही पत्नी ने 21 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है.
अभिनेता की ओर से आरोप लगाया गया है कि जब नवाज़ुद्दीन ने एक चार्टर्ड एकाउंटेंट को काम पर रखा, तो उन्हें पता चला कि उनके भाई के भुगतान करने में विफल रहने के कारण उनके पास सरकार को ₹37 करोड़ का भुगतान नहीं किया गया है.
दायर किए गए मुकदमें में कहा गया है कि उनके भाई ने ऑडियो और वीडियो के माध्यम से औपचारिक और अनौपचारिक बातचीत भी रिकॉर्ड कर उनकी मानहानि की है.
सार्वजनिक रूप से माफी
जैसा कि दावे में सिद्दीकी ओर से कहा गया कि दोनो के द्वारा लिखे गए पोस्ट और लेख इतने मानहानिकारक हैं कि वह खुद सामाजिक समारोहों में आने और बड़े पैमाने पर जनता के सामने आने में बहुत शर्म महसूस करते हैं, जिसके चलते वादी (नवाजुद्दीन) की आने वाली फिल्मों को स्थगित किया जा रहा है.
मुकदमें में हाईकोर्ट से अनुरोध किया गया है कि उनके भाई और पत्नी के खिलाफ निषेधाज्ञा का आदेश जारी करते हुए उन्हे मीडिया या किसी अन्य मंच पर वादी के खिलाफ मानहानिकारक बयान देने से स्थायी रूप से रोका जाए. इसके साथ अभिनेता ने अनुरोध किया है कि दोनो के द्वारा सोशलमीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म पर कीी गई मौजूदा टिप्पणियों को वापस लेने या हटाने का आदेश दिया जाए.
अभिनेता ने अपने खिलाफ दिए गए मानहानिकारक बयानों के लिए अपने भाई और अलग रह रही पत्नी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी मांग की है.
दूसरे केस में आज सुनवाई
नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के एक और केस की सुनवाई आज होगी. उत्पीड़न के इस मामले को कोर्ट ने आपस में ही सुलझाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद नवाजुद्दीन की ओर से इस मामले में पूर्व पत्नी को सेटलमेंट ड्राफ्ट भी भेजा गया था.