Advertisement

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई, पत्नी के खिलाफ किया 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा

अभिनेता ने अपने खिलाफ दिए गए मानहानिकारक बयानों के लिए अपने भाई और अलग रह रही पत्नी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी मांग की है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : March 27, 2023 4:08 AM IST

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई और अलग रह रही पत्नी के खिलाफ 100 करोड़ रूपए के हर्जाने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

बॉम्बे हाईकोर्ट अभिनेता की ओर से दायर किए गए इस मुकदमें पर आगामी 30 मार्च को सुनवाई करेगी. पिछले मामले को मेंशन करने पर जस्टिस आर आई छागला ने इसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए है.

Advertisement

मुकदमें के अनुसार अभिनेता ने अपने दावे में कहा है कि उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी और अलग रह रही पत्नी अंजना पांडे उर्फ जैनब सिद्दीकी ने उनके बारे में कुछ भ्रामक दावे सार्वजनिक किए, जिनके चलते उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है.

Also Read

More News

21 करोड़ की हेराफेरी

अधिवक्ता सुनील कुमार के जरिए दायर किए गए इस मुकदमें में अभिनेता सिद्दीकी ने आरेाप लगाया है कि दोनो के कथित बयानों और उनके द्वारा किए गए पोस्ट के चलते उन्हे मानसिक रूप से आघात पहुंचा है.

Advertisement

नवाज़ुद्दीन ने दावा किया कि उनके भाई ने आयकर रिटर्न, क्रेडिट कार्ड भुगतान आदि सहित अपने वित्त का प्रबंधन किया था। उन्होंने दावा किया कि इसके लिए उन्होंने अपने कार्ड, चेक बुक और बैंक पासवर्ड अपने भाई को सौंप दिए थे. लेकिन बाद में उसका भाई बेईमान हो गया और उसने धोखा देना और ठगना शुरू कर दिया.

मुकदमें में कहा गया है कि नवाज़ुद्दीन के नाम पर खरीद के बारे में अपने भाई से पूछताछ करने पर उनके भाई ने नवाज़ुद्दीन के खिलाफ झूठे और तुच्छ मामले दर्ज करने के लिए कथित तौर पर अपनी पत्नी को उकसाया. याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनके भाई और अलग रह रही पत्नी ने 21 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है.

अभिनेता की ओर से आरोप लगाया गया है कि जब नवाज़ुद्दीन ने एक चार्टर्ड एकाउंटेंट को काम पर रखा, तो उन्हें पता चला कि उनके भाई के भुगतान करने में विफल रहने के कारण उनके पास सरकार को ₹37 करोड़ का भुगतान नहीं किया गया है.

दायर किए गए मुकदमें में कहा गया है कि उनके भाई ने ऑडियो और वीडियो के माध्यम से औपचारिक और अनौपचारिक बातचीत भी रिकॉर्ड कर उनकी मानहानि की है.

सार्वजनिक रूप से माफी

​जैसा कि दावे में सिद्दीकी ओर से कहा गया कि दोनो के द्वारा लिखे गए पोस्ट और लेख इतने मानहानिकारक हैं कि वह खुद सामाजिक समारोहों में आने और बड़े पैमाने पर जनता के सामने आने में बहुत शर्म महसूस करते हैं, जिसके चलते वादी (नवाजुद्दीन) की आने वाली फिल्मों को स्थगित किया जा रहा है.

मुकदमें में हाईकोर्ट से अनुरोध किया गया है कि उनके भाई और पत्नी के खिलाफ निषेधाज्ञा का आदेश जारी करते हुए उन्हे मीडिया या किसी अन्य मंच पर वादी के खिलाफ मानहानिकारक बयान देने से स्थायी रूप से रोका जाए. इसके साथ अभिनेता ने अनुरोध किया है कि दोनो के द्वारा सोशलमीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म पर कीी गई मौजूदा टिप्पणियों को वापस लेने या हटाने का आदेश दिया जाए.

अभिनेता ने अपने खिलाफ दिए गए मानहानिकारक बयानों के लिए अपने भाई और अलग रह रही पत्नी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी मांग की है.

दूसरे केस में आज सुनवाई

नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के एक और केस की सुनवाई आज होगी. उत्पीड़न के इस मामले को कोर्ट ने आपस में ही सुलझाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद नवाजुद्दीन की ओर से इस मामले में पूर्व पत्नी को सेटलमेंट ड्राफ्ट भी भेजा गया था.