Advertisement

मृत्यु के दो दिन बाद आरोपी को मुंबई कोर्ट से मिली जमानत, मेडिकल ग्राउंड्स पर मांगी थी टेम्परेरी बेल

Bombay Court gives Bail to Accused two days after his death

मुंबई की एक अदालत ने मेडिकल ग्राउंड्स पर जिस आरोपी को जमानत दी, उसकी दो दिन पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। जानें मामला

Written By My Lord Team | Published : June 7, 2023 1:14 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई के एक कोर्ट ने कुछ समय पहले एक आरोपी को, मेडिकल ग्राउंड्स पर टेम्परेरी जमानत दी लेकिन यह बेल उसे उसकी मृत्यु के दो दिन बाद दी गई है। पूरा मामला क्या था,आइए जानते हैं.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई (PTI) के अनुसार, मुंबई की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में एक 62 वर्ष के आरोपी को टेम्परेरी जमानत दी है लेकिन यह बेल तब दी गई जब इस आरोपी की मृत्यु को दो दिन हो चुके थे। यह बेल आरोपी को 'चिकित्सा और मानवीय आधार' (Medical and Humanitarian Grounds) पर दी गई थी।

Advertisement

बता दें कि सुरेश पवार एक रियल एस्टेट एजेंट थे जिन्हें जाली कागजों के आधार पर प्रॉपर्टी बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था; 31 जनवरी, 2021 से वो जेल में हैं। आरोपी ने छह महीनों के लिए, अपनी खराब सेहत के चलते टेम्परेरी बेल मांगी थी।

Also Read

More News

याचिकाकर्ता ने याचिका में कही थी ये बात

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में लिखा था कि उन्हें सिवीयर डाइअबिटीज है और उम्र से जुड़ी कुछ तकलीफें भी हैं। फरवरी में उनके पैर की उंगली में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बता दें कि घाव इतना बड़ा हो गया था कि उन्हें अंग-विच्छेद (amputate) करवाना पड़ा।

Advertisement

उच्च न्यायालय ने जेल के अधिकारियों को यह आदेश दिया था कि वो पवार का अच्छी तरह इलाज करवाएं और अप्रैल में पवार ने अपनी बेल याचिका वापस ले ली। उसी दिन उनकी तबीयत और खराब हो गई जिसके चलते उन्हें फिर जे जे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा; खराब इलाज की वजह से उनका घाव सेप्टिक हो गया था और घुटने से नीचे के हिस्से का अंग-विच्छेद करवाना पड़ा।

इलाज के दौरान आरोपी को लंग इन्फेक्शन भी हो गया और फिर उन्होंने छह महीने की बेल मांगी ताकि उनका इलाज हो सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई कोर्ट को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि आरोपी का इस बीच देहांत हो चुका है।