Advertisement

ABA India Conference 2023: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ सम्मेलन का उद्घाटन 3 मार्च को करेंगे, मुख्य भाषण भी देंगे

एबीए इंटरनेशनल लॉ सेक्शन अमेरिका और दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय कानून की प्रैक्टिस करने वालों के बीच प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. यह अनुभाग अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में नीति के विकास, कानून के शासन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय कानून की प्रैक्टिस करने वालों की शिक्षा में अग्रणी है.

Written By My Lord Team | Published : February 27, 2023 11:04 AM IST

नई दिल्ली: 'लॉ इन द एज ऑफ ग्लोबलाइजेशन: कन्वर्जेंस ऑफ इंडिया एंड द वेस्ट' पर एबीए इंडिया सम्मेलन 3 से 5 मार्च के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ (chief justice of india Dhananjaya Y. Chandrachud) इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और मुख्य भाषण भी देंगे.

उद्घाटन समारोह में भारत के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, इंग्लैंड और वेल्स की लॉ सोसायटी की प्रमुख लुबना शुजा और एबीए इंटरनेशनल लॉ सेक्शन के अध्यक्ष मार्कोस रियोस भी शामिल होंगे.

Advertisement

आपको बता दें की एबीए दुनिया में वकीलों और कानून के छात्रों का सबसे बड़ा स्वैच्छिक बार संघ है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी भी क्षेत्राधिकार के लिए विशिष्ट नहीं है. एबीए की सबसे महत्वपूर्ण गतिविधियों में लॉ स्कूलों के लिए अकादमिक मानकों की स्थापना, कानूनी पेशे से संबंधित मॉडल नैतिक कोड तैयार करना और कानूनी शोध का प्रसार शामिल है.

Also Read

More News

एबीए इंटरनेशनल लॉ सेक्शन अमेरिका और दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय कानून की प्रैक्टिस करने वालों के बीच प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. यह अनुभाग अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में नीति के विकास, कानून के शासन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय कानून की प्रैक्टिस करने वालों की शिक्षा में अग्रणी है. दक्षिण एशिया/ओशिनिया और इंडिया कमेटी सम्मेलन की संयोजक है.

Advertisement

एवरस्टोन ग्रुप की इंडिया कमिटी की प्रमुख, प्रतिभा जैन ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को कहा, "इस सम्मेलन को आयोजित करने के लिए कानूनी पेशा एक अभूतपूर्व तरीके से एक साथ आया है. सभी प्रमुख कानून फर्मों ने प्रायोजकों के रूप में समर्थन दिया है, जिससे 25 से अधिक प्रायोजकों और 120 वक्ताओं का साथ है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीश, संसद के सात सदस्य और प्रमुख कानून फर्मों के 13 प्रबंध भागीदार हैं. हम सौभाग्यशाली हैं कि भारत के मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के उद्घाटन पर मुख्य भाषण देने के लिए सहमत हुए हैं, जो सम्मेलन के स्वर और एजेंडे को निर्धारित करेगा. हमें खुशी है कि भारत सरकार ने इस सम्मेलन को जी20 से संबंधित आयोजन के रूप में समर्थन दिया है."

सम्मेलन के प्रतिष्ठित वक्ताओं में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी, जस्टिस एस. रवींद्र भट और जस्टिस संजय करोल हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश, न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा, न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता, न्यायमूर्ति अर्जन सीकरी, न्यायमूर्ति मदन लोकुर और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार भी इसमें शामिल हैं.

सम्मेलन में प्रतिष्ठित मंत्रियों और नीति निर्माताओं के साथ विशेष संबोधन और बातचीत भी होगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल, संसद सदस्य शशि थरूर, सांसद डॉ. सस्मित पात्रा, सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी, सांसद डॉ. कनिमोझी एनवीएन सोमू, सांसद डॉ. अमी याज्ञनिक, जी-20 शेरपा, भारत सरकार अमिताभ कांत, यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सौरभ गर्ग, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान, और प्रमुख भारतीय कानून फर्मों के संस्थापक और प्रबंध भागीदार शामिल हैं.

सम्मेलन को भारत सरकार द्वारा जी-20 कार्यक्रम के रूप में समर्थन दिया गया है. अमिताभ कांत, जी-20 शेरपा, भारत सरकार सम्मेलन के दौरान विशेष भाषण देंगे. सम्मेलन में भारत की जी-20 अध्यक्षता के आसपास चर्चा होगी, जिसकी महत्वपूर्ण समकालीन प्रासंगिकता और महत्व है.

13 विशेष संबोधनों और पांच पूर्ण सत्रों के साथ 21 विषयगत सत्रों में 100 से अधिक विचारक लीडरों के साथ, सम्मेलन कानूनी क्षेत्र में पश्चिम और भारत के अभिसरण के लिए एक वैश्विक मंच और संदर्भ प्रदान करेगा और हमारे आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कई चुनौतियों और नवाचारों को संबोधित करेगा.

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) सी. राज कुमार ने आईएएनएस को कहा, "एबीए इंडिया कॉन्फ्रेंस 2023 भारत के कुछ सबसे प्रमुख संगठनों के प्रसिद्ध न्यायाधीशों, न्यायविदों, अधिवक्ताओं, कानूनी शिक्षाविदों और कानून के छात्रों को एक साथ लाएगा. यह भारत में अपनी तरह का पहला खासकर महामारी के बाद विशेष सम्मेलन है."