Advertisement

Supreme Court में नवनिवुक्त 2 जजों ने ली शपथ, सुप्रीम कोर्ट में फिर से कार्यरत जजोंं की संख्या हुई 34, समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग

Supreme Court collegium ने 16 मई को ही दोनो को जज बनाने के लिए सिफारिश की थी, केन्द्र सरकार ने इस सिफारिश को मात्र 48 घण्टे में ही मंजूर करते हुए नियुक्ति वारंट भी जारी कर दिए. ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व शुक्रवार अंतिम दिन होने के चलते वारंट जारी होने के 12 घण्टे बाद ही शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया.

Written By Nizam Kantaliya | Updated : May 19, 2023 10:36 AM IST

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत में नवनियुक्त जज Justice KV Viswanathan और Justice Prashant Kumar Mishra ने आज पद एवं गोपनियता की शपथ ली.

सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10.30 बजे आयोजित हुए शपथग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड़ ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. सुप्रीम कोर्ट ने दोनो जजो के शपथग्रहण समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग भी की.

Advertisement

48 घण्टे में नियुक्ति वारंट

केन्द्र सरकार की मंजूरी के बाद गुरूवार देर शाम राष्ट्रपति भवन से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और एडवोकेट केवी विश्वनाथन के नियुक्ति वारंट जारी किए

Also Read

More News

गए थे.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 16 मई को ही दोनो को जज बनाने के लिए सिफारिश की थी, केन्द्र सरकार ने इस सिफारिश को मात्र 48 घण्टे में ही मंजूर करते हुए नियुक्ति वारंट भी जारी कर दिए.

नियुक्ति वारंट जारी होने के कुछ देर बाद ही सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने भी दोनो नवनियुक्त जजों के शपथग्रहण समारोह का ऐलान कर दिया.

देश की सर्वोच्च अदालत में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व शुक्रवार का दिन अंतिम कार्यदिवस है, ऐसे में आज शपथग्रहण नही होने पर यह डेढ माह बाद 3 जुलाई को आयोजित करना पड़ता.

सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त होने के बाद केवी विश्वनाथन अगस्त 2030 में देश के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. वे बार एसोसिएशन से सुप्रीम कोर्ट में सीधे CJI बनने वाले चौथे जज होंगे.

विश्वनाथन 24 मई 2031 यानी नौ महीने से ज्यादा देश की सर्वोच्च अदालत का नेतृत्व करेंगे.

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पूर्व में घोषणा की थी देश की सर्वोच्च अदालत में जजों के पद ज्यादा समय तक रिक्त नही होने चाहिए.