Advertisement

Supreme Court में अगले सप्ताह में 2 जज, तो ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 3 जज होंगे रिटायर

सुप्रीम कोर्ट में अगले एक सप्ताह में ही दो वरिष्ठ जज Justice Mukeshkumar Rasikbhai Shah और Justice Dinesh Maheshwari रिटायर हो जायेंगे. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ही Justice K.M. Joseph, Justice Ajay Rastogi और Justice V. Ramasubramanian सुप्रीम कोर्ट जज के पद से सेवानिवृत हो जायेंगे.

Written By Nizam Kantaliya | Published : May 5, 2023 9:29 AM IST

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत में एक बार फिर से जजों के पद रिक्त होने जा रहे है. सर्वोच्च अदालत में 22 मई से 2 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गयी है.

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 3 जुलाई सुप्रीम कोर्ट में फिर से रेगुलर अदालते लगेगी, लेकिन अवकाश के बाद देश की सर्वोच्च अदालत में जजों की कुल संख्या 34 से कम होकर एक बार फिर 29 हो जायेगी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में अगले एक सप्ताह में ही दो वरिष्ठ जज Justice Mukeshkumar Rasikbhai Shah और Justice Dinesh Maheshwari रिटायर हो जायेंगे.

Also Read

More News

इसके बाद 22 मई से शुरू होने वाले 6 सप्ताह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ही Justice K.M. Joseph, Justice Ajay Rastogi और Justice V. Ramasubramanian सुप्रीम कोर्ट जज के पद से सेवानिवृत हो जायेंगे.

Advertisement

इस तरह सुप्रीम कोर्ट में अगले दो माह में वरिष्ठ 5 जजो के रिटायर होने से 5 पदों की रिक्तिया होकर कार्यरत जजों की संख्या 29 रह जायेगी.

Justice Mukeshkumar Rasikbhai Shah

मूल गुजरात हाईकोर्ट के जज Justice Mukeshkumar Rasikbhai Shah आगामी 15 मई को सेवानिवृत होने जा रहे है. 2 नवंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाले Justice Shah का 15 मई अंतिम कार्यदिवस है.

दो दशक की वकालत के बाद मार्च 2004 में हाईकोर्ट जज बने Justice Shah कुल 19 उच्च न्यायपालिका में जज के रूप में कार्यरत रहे है.

सुप्रीम कोर्ट में Justice Shah का कार्यकाल 2 नवंबर 2018 से 15 मई 2023 तक करीब साढे चार साल का कार्यकाल रहा है.

जस्टिस शाह सुप्रीम कोर्ट में गुजरात हाईकोर्ट का प्रतिनिधित्व कर रहे है.

Justice Dinesh Maheshwari

राजस्थान हाईकोर्ट से वकालत के सफर की शुरूआत करने वाले जस्टिस दिनेश माहेश्वरी 2 सितंबर 2004 को राजस्थान हाईकोर्ट के जज बने थे.

18 जनवरी 2019 से देश की सर्वोच्च अदालत में जज नियुक्त होने वाले Justice Dinesh Maheshwari करीब 4 साल 4 माह के कार्यकाल के बाद आगामी 14 मई को सेवानिवृत हो रहे है.

सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से पूर्व Justice Dinesh Maheshwari राजस्थान हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में तो वही मेघालय और कर्नाटक हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे है.

Justice Dinesh Maheshwari को सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान हाईकोर्ट के प्रति​धित्व के तौर पर चुना गया था.

अवकाश के दौरान होंगे 3 जज रिटायर

देश की सर्वोच्च अदालत में 22 मई से होने वाले ग्रीष्म अवकाश से पूर्व जहां Justice Mukeshkumar Rasikbhai Shah और Justice Dinesh Maheshwari रिटायर हो जायेंगे, वही अवकाश के दौरान ही तीन और वरिष्ठ जज भी सेवानिवृत हो जायेंगे.

Justice K.M. Joseph, Justice Ajay Rastogi और Justice V. Ramasubramanian ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सेवानिवृत होने वाले जजों में शामिल है.

इन सभी का देश की सर्वोच्च अदालत में 19 मई 2023 का दिन अंतिम कार्यदिवस होगा.