CBI-ED की कार्यवाही के खिलाफ राजनीतिक दलों ने Supreme Court में दायर की याचिका
नई दिल्ली: कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, शिवसेना सहित देश के 14 राजनीतिक दलों ने सामुहिक तौर पर सीबीआई आई ईडी की केवल विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्यवाही को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
याचिका दायर करने वाले राजनैतिक दलों में DMK, राष्ट्रीय जनता दल, भारत राष्ट्र समिति, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस शामिल है.
सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को इस मामले को सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ के समक्ष मेंशन किया. मामले में पर सीजेआई ने 5 अप्रैल को सुनवाई करने पर सहमति दी है.
Also Read
सिंघवी ने कहा, 95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं। हम गिरफ्तारी पूर्व और गिरफ्तारी के बाद दिशा निर्देशों की मांग कर रहे हैं।’’ इस पर पीठ ने कहा, हम इस पर पांच अप्रैल को सुनवाई करेंगे।’’
ये राजनैतिक दल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा गिरफ्तारी पूर्व और गिरफ्तारी बाद दिशा निर्देशों का पालन किए जाने का अनुरोध कर रहे हैं।