Advertisement

हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला होती है, वैसे ही सीजेआई की पत्नी हमेशा उनके पीछे खड़ी रही हैं— जस्टिस गवई

बॉम्बे हाईकोर्ट में सीजेआई के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जस्टिस बी आर गवई ने कहा कि सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के नेतृत्व में देश की न्यायपालिका में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा और देश के नागरिकों को बेहद कम लागत पर न्याय उपलब्ध हो सकेगा.

Written By Nizam Kantaliya | Published : December 22, 2022 4:31 AM IST

नई दिल्ली: देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड़ के नेतृत्व को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस बी बार गवई ने महत्वपूर्ण बयान दिया है.

न्यायपालिका में आएगा बदलाव

जस्टिस बी आर गवई ने कहा कि सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के नेतृत्व में देश की न्यायपालिका में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा और देश के नागरिकों को बेहद कम लागत पर न्याय उपलब्ध हो सकेगा.

Advertisement

जस्टिस गवई बॉम्बे हाईकोर्ट में सीजेआई चन्द्रचूड़ के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि सीजेआई एक बेहद पवित्र दिल वाले इंसान है. जो अपनी समाज के प्रत्येक हिस्से और लोगो के ​प्रति समावेशिता के लिए जाने जाते है.

Also Read

More News

जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़ ने कहा कि सीजेआई समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से महिलाओं और हाशिए पर रहने वाले नागरिकों के प्रतिनिधित्व को समान और सु​रक्षित बनाने पर जोर देते हैं.

Advertisement

हम देखेंगे कि

जस्टिस गवई ने कहा कि "हमारे संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक के लिए न्याय के अधिकार, राजनीतिक और सामाजिक न्याय, और त्वरित न्याय के अधिकार की भी गारंटी दी है.

गवई ने कहा कि मुझे विश्वास है कि CJI चंद्रचूड़ के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट से लेकर मजिस्ट्रेट अदालतों तक न्यायपालिका का पुरा परिवार हर संभव प्रयास करेगा कि देश के नागरिको को तेजी और बेहद कम लागत पर न्याय दिला सके. और यह हम महत्वपूर्ण परिवर्तन सीजेआई के नेतृत्व में देंखेंगे.

हर सफल व्यक्ति

जस्टिस गवई ने कहा कि सीजेआई के पास लीक से हटकर सोच है, वह काम में डूबे हुए हैं. उन्होने निजता के अधिकार, महिलाओं के सशक्तिकरण, सेना में महिलाओं को अधिकार देने में उनके योगदान से हर कोई वाकिफ है.

समारोह में अपने संबोधन को जस्टिस गवई ने यह कहते हुए समाप्त किया कि जैसा कि हमेशा कहा जाता है कि हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला होती है, वैसे ही उनकी पत्नी कल्पना हमेशा उनके पीछे खड़ी रही हैं.