सुप्रीम कोर्ट का नया मोबाइल ऐप 2.0 हुआ लॉन्च,आईओएस वर्जन एक सप्ताह बाद
नई दिल्ली, देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट भी अब आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट हो रहा है. सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के लिए नये मोबाईल ऐप 2.0 लॉन्च करने की घोषणा की है.
सुनवाई से पूर्व किया ऐलान
बुधवार को न्यायालय समय शुरू होने के साथ ही कोर्ट में मौजूद अधिवक्ताओं और मीडियाकर्मियो को इस नए ऐप की जानकारी देते हुए सीजेआई चन्द्रचूड़ ने कहा कि एक सप्ताह में यह ऐप सभी के उपयोग के लिए उपलब्ध होगा.
सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ ने इस ऐप की औपचारिक घोषणा करने के साथ ही शीघ्र ही इस ऐप को Google Play स्टोर पर उपलब्ध कराये जाने का भी ऐलान किया है जहां से इसे आसानी से डॉउनलोड किया जा सकेगा.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
इस नए ऐप से सुप्रीम कोर्ट से जुड़े अधिवक्ताओं, एडवोकेटस आन रिकॉर्ड और मीडीयाकर्मियो के लिए मुकदमों की जानकारी रखना बेहद आसान हो जाएगा. साथ ही वे सुप्रीम कोर्ट में केसो की स्थिती भी जान सकेंगे.
सरकारी मंत्रालयो के लिए सुविधा
सुप्रीम कोर्ट के इस अपडेटेड ऐप वर्जन की सबसे खास बात होगी कि अब सरकार से जुड़ी सभी विधि अधिकारी भी मुकदमों का रीयल टाइम एक्सेस कर सकते हैं साथ ही सरकारी विभाग भी अपने लंबित मामलों की जांच कर सकेंगे.
कानून अधिकारियों और विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के नोडल अधिकारियों को रियल टाइम में अदालती कार्यवाही को देखने की सुविधा के चलते अब विभागो के लिए मुकदमों की डिटेल रखने में आसानी होगी.
आईओएस वर्जन एक सप्ताह बाद
सुप्रीम कोर्ट द्वारा तैयार किया गया यह ऐप एंड्रॉयड फोन ऐप्लिकेशन हैं. सीजेआई ने कहा कि एंड्रॉयड संस्करण गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जबकि इसका आईओएस संस्करण एक हफ्ते में उपलब्ध करा दिया जाएगा.
वकीलों और अधिवक्ताओं के रिकॉर्ड के अलावा यह ऐप केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के सभी कानून अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को रियल टाइम में अदालती कार्यवाही तक पहुंच प्रदान करेगा। वे इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से लॉग-इन करके अदालती कार्यवाही देख सकेंगे।”