Advertisement

रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को जारी हुआ नोटिस, आसिम रजा ने लगाए ये आरोप

Akash Saxena vs Asim Raza Rampur Vidhan Sabha Seat

सपा के आसिम रजा कि याचिका पर भाजपा के आकाश सक्सेना को जारी हुआ नोटिस। आकाश सक्सेना ने भ्रष्ट तरीकों से जीती रामपुर की विधानसभा सीट?

Written By My Lord Team | Published : May 27, 2023 1:44 PM IST

प्रयागराज (उप्र): इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आसिम रजा (Asim Raza) नामक एक व्यक्ति की चुनाव याचिका पर रामपुर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना (Akash Saxena) को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

बता दें कि भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, आसिम रजा ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था जब नफरत भरे भाषण के एक मामले में आजम खान (Azam Khan) को दोषी करार दिए जाने पर विधानसभा सदस्य के तौर पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

Advertisement

आजम खान के जाने के बाद रामपुर की विधानसभा सीट खाली हुई थी और जीत भाजपा के आकाश सक्सेना की हुई थी. आसिम रजा ने अपनी चुनाव याचिका में आकाश सक्सेना के रामपुर सीट से निर्वाचन को चुनौती दी है और उनपर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए हैं जिनके चलते आकाश सक्सेना के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है.

Also Read

More News

आसिम रजा ने आकाश सक्सेना पर लगाए ये गंभीर आरोप

समाचार एजेंसी भाषा का यह कहना है कि आसिम रजा का आरोप है कि आकाश सक्सेना ने चुनाव जीतने के लिए भ्रष्ट तरीके अपनाए। याचिकाकर्ता का आरोप है कि आकाश सक्सेना और पुलिस ने मतदान के लिए मतदाताओं को अपने घर से निकलने नहीं दिया; उनका यह भी दावा है कि ये मतदाता उन्हीं के समर्थक थे और वे उनके पक्ष में मतदान जरूर करते।

Advertisement

आसिम रजा की मांग

इस आधार पर आसिम रजा ने अदालत से आकाश सक्सेना का विधायक के तौर पर निर्वाचन को अवैध घोषित करने का अनुरोध किया है। भाषा के अनुसार, इसके बाद आसिम रजा ने इस संबंध में चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी।

आसिम रजा द्वारा दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह (Justice Sanjay Kumar Singh) ने आकाश सक्सेना को नोटिस जारी किया और इस मामले की सुनवाई अगस्त, 2023 के प्रथम सप्ताह में करने का निर्देश दिया।

बता दें कि रामपुर विधानसभा की इस सीट के लिए भाजपा के आकाश सक्सेना और सपा के आसिम रजा, दोनों ने चुनाव लड़ा था और आसिम रजा आकाश सक्सेना से हार गए थे.