क्या है Ayushman Bharat Yojana? जानें कैसे किया जा सकता है इसके लिए आवेदन
नई दिल्ली: भारत एक लोकतान्त्रिक देश जो अपने नागरिकों की वजह से है, और इन नागरिकों का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है। इसी जिम्मेदारी के तहत सरकार ने जनता के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं जिनमें कुछ चिकित्सा से भी जुड़ी भी हैं। 'आयुष्मान भारत योजना' भी ऐसी ही एक योजना है जिसके तहत 'हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स' (HWS) और 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' (Prime Minister Jan Aarogya Yojna) आती हैं।
आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना में सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये दिए जाते हैं जो उनके मेडिकल ट्रीटमेंट्स के लिए काम आते है.
इस योजना के तहत सरकारी और निजी, दोनों तरह के अस्पताल शामिल हैं और इस योजना से आपको कैशलेस पेमेंट और पेपरलेस रिकॉर्ड्स आदि जैसी कई सारी सुविधाएं मिलती हैं।
Also Read
- Swati Maliwal Case: मुख्यमंत्री आवास नहीं जाएंगे, सरकार के किसी अधिकारिक पोस्ट पर नियुक्त नहीं होंगे... बिभव कुमार को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लगाई शर्तें
- Nabanna March: छात्र नेता सायन लाहिरी की 'सुप्रीम' राहत, जमानत रद्द करने की मांग वाली बंगाल सरकार की याचिका हुई खारिज
- Assam Job For Cash Scam: पूर्व लोक सेवा आयोग प्रमुख को 14 साल की सजा, 2 लाख रुपये का जुर्माना
आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत उन परिवारों को हर साल पांच लाख रुपये मेडिकल इन्श्योरेन्स दिया जाता है जिनका चुनाव 'सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना, 2011' (Socio-Economic and Caste Census, 2011) के आधार पर किया जाता है।
इस योजना के लिए परिवार को सिलेक्ट करते समय परिवार कितना बड़ा है, लोगों की उम्र कितनी है और उनका लिंग क्या है, यह सब मायने नहीं रखता है।
आयुष्मान भारत योजना के फायदों में तीन दिन का प्री-हॉस्पिटलाइजेशन, 15 दिन का पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन, दवाइयों का खर्चा और नैदानिक देखभाल (Diagnostic Care) शामिल होता है। बता दें कि इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको अपने शहर या राज्य में होना जरूरी नहीं है, देश में कहीं भी आप इस योजना से सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
अब आइए जानते हैं कि इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है, इसके कुछ मेजर स्टेप्स हैं। सबसे पहले आपको चेक करना होगा कि आप आयुष्मान भारत योजना के लिए योग्य हैं या नहीं जिसके बाद फॉर्म भरकर आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। जानें आवेदन प्रक्रिया के स्टेप्स...
- सबसे पहले आपको चेक करना होगा कि आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं। इसके लिए सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर 'एम आई एलिजिबल' के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब अपना मोबाइल नंबर फिल करें और जो ओटीपी आएगा, उससे लॉग-इन करें और अपना राज्य चुनें; अब नाम या हाउसहोल्ड (HHD) नंबर से सर्च करें और फिर जरूरी डिटेल्स भरें।
- इसके बाद जब अब 'सर्च' पर क्लिक करेंगे तो आपको कई सारे नाम दिखाए जाएंगे जिनमें अगर आप इस योजना के लिए एलिजिबल होंगे, आपको यह ऑप्शन लिस्ट में दिख जाएगा।
- आयुष्मान भारत योजना के लिए अगर आप योग्य हैं तो आपका नाम वेबपेज पर दाहिने तरफ नजर आने लगेगा; अब स्क्रीन पर दिए आवेदन पत्र को भरें और ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण कर लें।
- अपना नाम, पता और अन्य निजी और फैमिली डिटेल्स को भरने और कुछ जरूरी सरकारी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आप अपना फॉर्म जा सबमिट करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर आपका ABHA Card Number फ्लैश होगा और आप अपना कार्ड ऑनलाइन पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकेंगे।