उत्तराखंड सरकार की UCC पोर्टल Live, मैरिज, लिव-इन और तलाक के रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स
Uttarakhand Uniform Civil Code: उत्तराखंड राज्य सरकार ने 27 जनवरी के दिन उत्तराखंड समान नागरिक संहिता को लागू किया है. समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद से ही उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को अपना विवाह, लिव इन रिलेशनशिप और तलाक प्रक्रिया का पंजीकरण का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
खुद भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uttarakhand Uniform Civil Code) का पोर्टल ओपन हो चुका है. बेवसाइट का इंटरफेस, मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिहाज से बेहतर है. रजिस्ट्रेशन दो तरीके से करवाया जा सकेगा, स्टैंडर्ड और तत्काल. दोनों में फी का बड़ा अंतर है. स्टैंडर्ड रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको 250 रूपये देना पड़ेगा. वहीं तत्काल रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको 2500 रूपये का खर्च आएगा. रजिस्ट्रेशन राज्य के नागरिक खुद से भी कर सकते हैं, नहीं तो कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
विवाह पंजीकरण करवाने वाले रखें ध्यान
संहिता लागू होने के दिन यानि 27 जनवरी, 2025 के बाद होने वाले शादी का रजिस्ट्रेशन 60 दिन के भीतर करवाना होगा. अगर आप तय डेडलाइन के बाद विवाह का रजिस्ट्रेशन करवाते हैं, तो आपको लेट फी भी जमा करना पड़ेगा. वहीं, 26 मार्च 2010 से समान नागरिक संहिता लागू होने के दिन के बीच में हुए विवाह का रजिस्ट्रेशन अगले छह महीनों में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
Also Read
- मैरिज रजिस्ट्रेशन की Verification Process में बदलाव की जरूरत, करे ये सुधार उत्तर प्रदेश सरकार: Allahabad HC
- लिव-इन के रजिस्ट्रेशन से प्राइवेसी का उल्लंघन होगा, दावा करनेवालों से उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पूछा, क्या पड़ोसी नहीं देखते होंगे
- इस राज्य में अब चोरी छिपे Live In Relationship में नहीं रह पाएंगे कपल, हाई कोर्ट ने सरकार को Registration Portal बनाने के दिए आदेश
रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलों करें ये सिंपल स्टेप्स
- रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको ucc.uk.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाते ही आपको एक पट्टी चलती दिखाई पड़ेगी, जो रजिस्ट्रेशन कर चुके लोगो की संख्या बता रही होगी.
- उस पट्टी के ऊपर में ही आपको अप्लाई नॉऊ का ऑप्शन दिखेगा. आगे बढ़ने के लिए, इस पर आप क्लिक कर सकते हैं...
- अब एक पेज ओपन होगा, जिसमें साइन इन और रजिस्टर करें का ऑप्शन दिखेगा,
- स्वभाविक है कि अगर आप आवेदन खुद से कर रहें तो आपको रजिस्टर करना पड़ेगा.
- रजिस्टर करने के ऑप्शन क्लिक करेंगे, तो जो पेज खुलेगा, उस पर आपको आधार नंबर देना पड़ेगा, नोट: यहां पर आपसे आधार और बिना आधार के रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन आएगा
- साथ ही इस आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए, क्योंकि उस पर एक ओटीपी जाएगी.
- आप आधार नंबर और कैप्चा भरेंगे, और Send OTP पर क्लिक करें, ओटीपी भरने के बाद आपको एक मैसेज आएगा, अगले पेज पर आप पासवर्ड तय कर सबमिट करना पड़ेगा,
- सबमिट के आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें UCC ID होगा,
- आपकी UCC ID, इस प्रकार से होगी (UCC-250130-×××××), जिसमें UCC के बाद साइन अप का डेट और उसके बाद पांच अंक का एक नंबर होगा.
- अब आपने खुद को पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर लिया है,
- यहां से आप साइन अप करके विवाह, लिव-इन-रिलेशनशिप और तलाक स्टेटस को रजिस्टर करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
यहां पर आप विवाह रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने की प्रक्रिया दो तरीके से चुन सकते हैं. पहला स्टैंडर्ड तरीका, जिसमें कम से कम पंद्रह दिन में आपका विवाह रजिस्ट्रेशन पत्र बनकर आएगा. वहीं, अगर आप तत्काल सेवा चुनते हैं तो आपको दस गुणा पैसा देना पड़ेगा और तीन दिन में अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, स्टैंडर्ड तरीके से आप 15 दिन में अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आपको मिलेगा.