Aadhaar Card को निष्क्रिय होने से बचाने के लिए 31 मार्च से पहले करें Pan Card लिंक,जानिए आसान तरीका
नई दिल्ली: देश में 1 अप्रैल 2023 से कई नए नियम लागू हो रहे है, उन्ही में से एक नियम आपके आधार नंबर को लेकर भी है. अगर आपने 31 मार्च से पहले अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक (PAN-Aadhaar Linking) नहीं किया है,तो आपको काफी मुश्किल हो सकती है. आयकर विभाग के अनुसार आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 (PAN-Aadhaar Link Last Date) है.
आधार कार्ड और पैन कार्ड इस नियत तारीख से पूर्व लिंक नहीं कराया तो आपको इसके बाद मौका नहीं मिलेगा. ऐसी स्थिती में आयकर विभाग आपके पैन कार्ड को इनवैलिड यानी निष्क्रिय घोषित कर बंद कर देगा.
नही बढ़ेगी तारीख
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के अनुसार अगर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो आपके कारोबार और टैक्स संबंधी सुविधाएं भी काम करना बंद कर देंगी.
हाल ही में विभाग की ओर से जारी किए गए डाटा के अनुसार देशभर में कुल 61 करोड़ पैन कार्ड धारकों में से करीब 48 करोड़ ग्राहको ने आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है. जिसके बाद विभाग लगातार देश के नागरिकों को इसके प्रति जागरूक कर रहा है. इसके बावजूद भी अब करोड़ो लोगों ने अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है.
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग अब 31 मार्च की डेडलाइन खत्म होने के बाद इस तारीख के आगे बढाने पर विचार नहीं कर रहा है.
सख्त फैसले के लिए रहें तैयार
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ऐसे पैन कार्ड ग्राहको के साथ सख्त फैसले को लेकर तैयारी कर रहा है, जो 31 मार्च से पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करेंगे.
आयकर विभाग समय समय पर पैन कार्ड से आधार को जोड़ने की तारीख जारी करता रहा और उसे आगे भी बढ़ाता रहा लेकिन इसके बावजूद कई लोग ऐसा नहीं कर रहे थे.
ऐसे में विभाग ने सख्त फैसला लेते हुए साफ कर दिया है कि अब आधार ने गैर-लिंक पैन कार्ड अमान्य (Invalid Pan cards) हो जाएंगे.
विभाग ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2023 पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है. जो पैन(PAN) आधार(Aadhaar) से नहीं लिंक किए गए हैं, वे पैन कार्ड 1 अप्रैल 2023 से निष्क्रिय हो जाएंगे.
1000 रूपये की फीस
30 मार्च 2022 को जारी किए गए सीबीडीटी के एक आदेश के अनुसार 1 जुलाई 2017 तक जिन लोगों को पैन कार्ड जारी हो चुका था उन्हें 31 मार्च 2022 तक पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना था. वहीं जो करदाता ऐसा करने में नाकाम रहे थे, उन्हें 30 जून 2022 तक 500 रुपये की फीस के साथ ऐसा करने की छूट थी और जो लोग इस तारीख तक भी ऐसा करने में नाकाम रहे हैं उन्हें इस कार्य के लिए अब 1000 रुपये की फीस देनी होगी.
बेहद आसान है लिंक करने का तरीका
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का तरीका बेहद ही आसान है. सबसे आसान तरीका आयकर विभाग की वेबसाइट पर ही दिया गया है.
सबसे पहले आयकर विभाग की ईफाइलिंग साइट पर जाएं. वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. यहां पर बाईं तरफ टेबल में क्विक लिंक्स दिया गया है. इसमें जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें.
दोनो कार्ड की डिटेल भरे
www.incometaxindiaefiling.gov.in पर खुल नए पेज पर अब आपसे आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल भरने के लिए कहा जाएगा. आप आसानी से दोनो कार्ड की डिटेल इस फॉर्म पर भरिए.
सभी डिटेल भरने के बाद इस पेज पर दाहिने तरफ नीचे वैलिडेट का बटन क्लिक करना होगा. सभी जानकारी सही से भरने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए लिंक का ऑप्शन मिलेगा.
ओटीपी नंबर भरकर ओके बटन क्लीक करने के साथ यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा.
हमारा आधार कार्ड और पैन कार्ड पहले से ही लिंक है इसलिए यह मैसेज दिखा रहा है, अगर आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड पहली बार लिंक कर रहे है तो आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो गया है का मैसेज आएगा.
मोबाईल एसएमएस से भी करें लिंक
अगर आप वेबसाईट पर जाकर ये लिंक करने में सहज महससू नहीं कर रहें है तो आपके पास इससे भी आसान दूसरा तरीका भी है.
आप अपने मोबाइल से टैक्स मैसेज के जरिए पैन को आधार से लिंक कर सकते है.
सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का मैसेज बॉक्स ओपन करें, इसके बाद new message के जरिए नया मैसेज खोले. इस मैसेज में आप सबसे पहले UIDPAN लिखकर उसके आगे एक अक्षर की जगह यानी स्पेस छोड़ते हुए 12 नंबरो का आधार नंबर लिखे. आधार नंबर लिखने के बाद एक बार फिर से स्पेस यानी एक अक्षर की जगह छोड़े और अपने 10 नंबर का पैन संख्या लिखे.
इसके बाद इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें.
उदाहरण के लिए मान लिजिए आपका आधार कार्ड संख्या 123456789000 और पैन कार्ड संख्या ABCDE12345 हैं तब आप इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इन दोनो को मैसेज में इस तरह लिखे—
UIDPAN 123456789000 ABCDE12345
फिर इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें. आपको इसके बाद दोनो कार्ड के लिंक होने का एक मैसेज प्राप्त होगा.