बिना भाग दौड़ किए बनेगा आपका आयुष्मान कार्ड, जानिए पात्रता और प्रोसेस, वो भी आसान शब्दों में
Ayushman Card: भारत सरकार पीएम जन आरोग्य योजना के तहत देश के नागरिकों को 5 लाख रूपये इलाज के लिए दे रही हैं. इस योजना का लाभ वे प्राइवेट और सरकारी, दोनों अस्पतालों में ले सकते हैं. पीएम जन आरोग्य के तहत चलाई जा रही इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आयुष्मान भारत कार्ड या सिंपल में आयुष्मान कार्ड का होना अनिवार्य (Mandatory) है.
डिजिटल इंडिया में आयुष्मान भारत कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया अब और भी आसान हो गई है. अगर आपके पास उचित कागजात हैं, तो आयुष्मान कार्ड एक दिन में बन जाएगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किन जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है और आप इसे एक दिन के अंदर कैसे पा सकते हैं...
आयुष्मान कार्ड लेने की पात्रता क्या है?
आयुष्मान भारत कार्ड योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे यानि Below Poverty Line (बीपीएल) कैटेगरी में होना अनिवार्य है. इसके अलावा जिस व्यक्ति की आय कम है या फिर समाजिक-आर्थिक जनगणना (Socio Economic Caste Census) में जिनके परिवार का डेटा जुड़ा हुआ है.
तो एक दिन में कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड?
तो असल मुद्दे की बात पर आते हैं... आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की अधिकारिक वेबसाइट (https://pmjay.gov.in/) पर जाएं.
- वेबसाइट के मेन पेज के टॉप सेक्शन में आपको क्या मैं योग्य हूं (Am I Eligible) का सेक्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- अब जो पेज खुलेगा, वहां पर मोबाइल नंबर वेरिफाई करने की जरूरत पड़ेगी. आप मोबाइल नंबर, उसके नीचे दिए गए कैप्चा को भरें, उसे सबमिट करें.
- अब लॉग-इन वाले टैब पर क्लिक करें. लॉग-इन करें. उसके बाद Search For Beneficiary पर क्लिक करें.
- यहां से आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करें. स्कीम में PMJAY लिखना है.
- अब आपको राशन कार्ड के लिए Family Card, आधार कार्ड या Location Rural (रूरल) या Urban (शहरी), जो आपका एरिया है, उस हिसाब से सेलेक्ट करें.
- अगर इसमें से आप यदि आधार कार्ड की जानकारी देते हैं, स्क्रीन पर आपकी फैमिली डिटेल्स शो हो जाएगी.
- इसके बाद परिवार के जिन व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाना हो, उसे सेलेक्ट करें.
- आधार कार्ड के ऑप्शन सेलेक्ट करें, जिसके बार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- ओटीपी वेरिफआई करने के बाद अथेंटिकेशन पेज ओपन होगा. यहां आपको आयुष्मान कार्ड के आवेदन कार्ड के आवेदन को सबमिट करना पड़ेगा.
- सबमिट करने के बाद ऑटोमैटिक एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद e-kyc ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
- e-kyc के लिए आपको आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा.
- e-kyc होने के बाद आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो सबमिट करना होगा.
- इसके मोबाइल नंबर, रिलेशन, पिन कोड, स्टेट, जिला, गांव या शहर की जानकारी देनी होगी और उसके बाद सबमिट क्लिक करना होगा. इस तरह आयुष्मान कार्ड के लिए एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी.
ऐसे आवेदन करने पर आपका आयुष्मान कार्ड आसानी से बन जाएगा.