Advertisement

सूचना का अधिकार के तहत घर बैठे कैसे फाइल हो सकती है Online याचिका, जानिए

RTI Online Filing Process

आरटीआई फाइल करने का ऑनलाइन प्रोसेस क्या है, घर बैठे याचिका कैसे फाइल की जा सकती है। जानिए इसे स्टेप बाइ स्टेप...

Written By My Lord Team | Published : June 12, 2023 12:08 AM IST

अनन्या श्रीवास्तव

भारतीयों को कानून और संविधान के तहत कई सारे अधिकार दिए गए हैं और अधिकारों के साथ उनके कर्तव्य भी हैं। सरकार अपने कर्तव्य अच्छी तरह निभा रही है या नहीं और उनकी तरफ से उनकी शक्ति का दुरुपयोग नहीं हो रहा है, इस बात का ध्यान भारत जैसे एक लोकतान्त्रिक देश में जनता भी रखती है।

Advertisement

इसी के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (Right to Information Act, 2005) बना है जिसके तहत देश की जनता सरकार के काम-काज और उनके प्रोग्रेस पर नजर रख सकती है।

Also Read

More News

Right to Information Act के तहत कैसे फाइल कर सकते हैं याचिका?

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत एक नागरिक ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरह से याचिका दायर कर सकता है। ऑफलाइन याचिका दायर करने के लिए, जाहिर-सी बात है कि आपको घर से निकालना होगा और निर्धारित दफ्तर में जाना होगा लेकिन बता दें कि आप इस प्रक्रिया को घर बैठे, ऑनलाइन भी पूरा कर सकते हैं। यह कैसे किया जा सकता है और आपको इसके लिए कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जानिए...

1. ऑनलाइन आरटीआई फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले आरटीआई पोर्टल (https://rtionline.gov.in) पर जाना होगा।

2. यहां सूचना का अधिक अधिनियम के तहत याचिका दायर करने के लिए आपको होम पेज पर दिए 'सबमिट रिक्वेस्ट' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको 'आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल को इस्तेमाल करने के दिशा-निर्देश' (Guidelines for use of RTI ONLINE PORTAL) का ऑप्शन अपनी स्क्रीन पर नजर आएगा। इस ऑप्शन में आपको कुछ दिशा-निर्देश नजर आएंगे जिन्हें पढ़कर आपको नीचे दिए चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा और फिर 'सबमिट' बटन दबाना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर एक ऑनलाइन आरटीआई रिक्वेस्ट फॉर्म नजर आएगा जिसमें आपको उस विभाग या मंत्रालय को चुनना होगा जिसकी प्रक्रिया पर आप सवाल करना चाहते हैं।

5. याचिकाकर्ता को फिर अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिससे आपको आपकी याचिका से जुड़े अपडेट्स अपने फोन पर मिल जाएं। फॉर्म के कुछ पार्ट्स ऐसे हैं जिनके पास एक 'स्टार' बना होगा यानी उन्हें भरना जरूरी है।

6. अगर आप गरीबी रेखा के नीचे (BPL) की श्रेणी से हैं तो आपको उस ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा और अपना बीपीएल कार्ड सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। इससे आपकी आरटीआई फीस भी माफ हो जाएगी।

7. आरटीआई याचिका के सबमिट होने के बाद आपको एक युनीक रेजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसे आपको आगे स्टेटस चेक करने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

8. अगर आप बीपीएल श्रेणी में नहीं आते हैं तो आपको दस रुपये की फीस देनी होगी। इसका पेमेंट आप इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम-कम-डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके बाद आपको एक ईमेल और एसएमएस मिलेगा जिससे कन्फर्म हो जाएगा कि आपकी याचिका फाइल हो चुकी है।