झारखंड में Distict Judge के पदों पर निकली बहाली, जानें मासिक सैलरी से लेकर आवेदन आखिरी तारीख से जुड़ी सारी डिटेल्स
झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य में जिला जज के पद पर बहाली करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. हाईकोर्ट की अधिसूचना के द्वारा 15 पदों पर जिला जज की भर्ती निकाली है. हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन के अनुसार जिला जज के पद के लिए आवेदन15 नवंबर से लेकर 30 नवंबर, 2024 तक की जा सकती है. बहाली प्रक्रिया से जुड़े मामलों को लेकर आप हाईकोर्ट की वेबसाइट (WWW.jharkhandhighcourt.nic.in) पर जाकर भी चेक कर सकते हैं. बता दें कि जिला जज के पद पर संपूर्ण चयन प्रक्रिया झारखंड सुपीरियर न्यायिक सेवा (भर्ती, नियुक्ति और सेवा की शर्तें) नियम, 2001 और विनियमन, 2017 के अनुसार संचालित और अंतिम रूप दी जाएगी, जिसमें आवश्यकतानुसार कोई भी अपडेट किया जाएगा.
जिला जज पोस्ट के लिए आवेदन फी
वहीं आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी के पास स्केनड पासपोर्ट फी और कैंडिडेट का सिग्नेचर का साथ रखना होगा.
जनरल एवं अन्य: 1000 रूपये
Also Read
- नियुक्ति विज्ञापन जारी होने के बाद बना 'जाति प्रमाण पत्र' सेलेक्शन के समय मान्य होगा या नहीं? झारखंड HC ने सुनाया अहम फैसला
- सुनवाई पूरी होने के बाद भी Judgement ना सुनाने के रवैये से Supreme Court नाराज, सभी High Court से मांगी रिपोर्ट
- पारसनाथ पहाड़ पर शराब और मांस बिक्री पर झारखंड हाई कोर्ट का कड़ा रुख, सरकार को ये आदेश दिया
एससी एवं एसटी: 500 रूपये
जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट कहा गया है कि आवेदनकर्ता अपने पेमेंट ऑफिसियल वेबसाइट की पेमेंट गेटवे से करें. वहीं, पेमेंट का रेफरेंस नंबर भी नोट करके रख लें, जिसकी जरूरत ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त हो सकती है. बता दें कि पेमेंट करने के बाद ही एप्लीकेशन आखिरी तौर सबमिट की जाएगी.
जिला जज की वेकेंसी से जुड़े सभी डिटेल्स
- आवेदन करने की तारीख: 15 नवंबर से 30 नवंबर, 2024
- पात्रता: मान्यता प्राप्त कॉलेज से एलएलबी की डिग्री
- अनुभव: सात साल का वकालती अनुभव
- एज लिमिट: 35 से 45 वर्ष
- वेतन: 1,44,840 से 1,94,660 रूपये महीना