ऑनलाइन कैसे फाइल करें एफआईआर? जानें पूरी प्रक्रिया
नई दिल्ली: देश के संविधान और कानून के तहत सभी नागरिकों को कई मौलिक अधिकार दिए गए हैं जिनके तहत वो स्वतंत्रता के साथ जीवन जी सकते हैं और अपने मन की बात को सामने रख सकते हैं; यदि उनके साथ कुछ गलत होता है, तो वो संबंधित प्राधिकारी से शिकायत दर्ज कर सकते हैं और न्याय पा सकते हैं।
यदि आपके साथ या आस-पास कोई अपराध हुआ है या फिर आपको किसी अपराध की जानकारी है, तो उसे रिपोर्ट करने के लिए आप एक फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (First Information Report) दायर कर सकते हैं।
फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट उर्फ एफआईआर (FIR) क्या है, इसे कानून के किस प्रावधान के तहत, कैसे दायर किया जा सकता है, आइए सब कुछ जानते हैं।
Also Read
- FIR दर्ज नहीं करने पर पुलिस अधिकारी के खिलाफ शुरू हुई अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी रहेगी: दिल्ली हाई कोर्ट
- मनुस्मृति फाड़ने के मामले में राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती की बढ़ी मुश्किलें, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने FIR रद्द करने से किया इनकार
- 45 लाख का सेटलमेंट होने पर भी चलेगा पति के खिलाफ चलेगा मुकदमा! पत्नी के साथ क्रूरता मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का FIR रद्द करने से इंकार
फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम सूचना रिपोर्ट यानी एफआईआर वह जानकारी है जिसे एक पुलिस अधिकारी लिखकर तैयार करते हैं। यह किसी भी शख्स की शिकायत के आधार पर दर्ज की जाती है; बता दें कि शिकायत किसी संज्ञेय अपराध (Cognizable Crime) को लेकर होनी चाहिए।
दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (Code of Criminal Procedure- CrPC) की धारा 154 में यह स्पष्ट किया गया है कि प्रथम सूचना रिपोर्ट कौन तैयार करता है, उसका आधार क्या होता है और यह भी बताया गया है कि इसकी एक प्रति, बिना कोई पैसे लिए FIR दायर करने वाले इंसान को भी दी जाती है।
ऑनलाइन कैसे फाइल करें FIR?
बता दें कि प्रथम सूचना रिपोर्ट को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरह से दायर कर सकते हैं। जहां ऑनलाइन एफआईआर या ई-एफआईआर (e-FIR) दायर करने की सुविधा नहीं है, वहां आपको ऑफलाइन एफआईआर दायर करने के लिए अपने शहर के पुलिस स्टेशन में जाना होता है।
संज्ञेय अपराध को रिपोर्ट करने के लिए यदि आप ऑनलाइन एफआईआर दायर करना चाहते हैं, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले चेक करें कि आपके शहर में ई-एफआईआर फाइल करने का ऑप्शन है या नहीं।
- अगर हां, तो सबसे पहले अपने शहर के पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट खोलें और वहां होम पेज पर दिए गए 'सर्विसेज' ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस ऑप्शन के अंतर्गत आपको 'ऑनलाइन सर्विस बॉक्स' में दिए 'कम्प्लेंट्स' का ऑप्शन चुनना होगा जिससे आप घर बैठे शिकायत दर्ज कर सकें। अब आपको अपनी शिकायत/एफआईआर दर्ज करनी होगी।
- अपनी शिकायत दर्ज करते समय आपको मुद्दा बताने के साथ-साथ कुछ व्यक्तिगत जानकारी भी फिल करनी होगी- जैसे शिकायत दर्ज करने वाले शख्स का नाम, शिकायतकर्ता के माता-पिता का नाम, शिकायतकर्ता का पता, फोन नंबर और ईमेल आईडी।
- ई-एफआईआर के सबमिट होनेके बाद आपको एक यूनीक रेफ्रेंस नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप ट्रैक कर सकेंगे कि आपकी शिकायत का स्टेटस क्या है।
ऑफलाइन एफआईआर
अगर आप एक ऐसे शहर में हैं जहां एफआईआर को ऑनलाइन दायर करने का यानी ई-एफआईआर फाइल करने का कोई तरीका नहीं है, तो आपको इसे ऑफलाइन फाइल करना होगा। जानिए एफआईआर को ऑफलाइन फाइल करने की प्रक्रिया..
- सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाएं और जिस अपराध को आप रिपोर्ट करना चाहते हैं, उसकी छोटी से छोटी जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें। आप चाहें तो मौखिक रूप में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं वरना आप लिखकर भी डिटेल्स दे सकते हैं।
- आप अगर अपनी एफआईआर मौखिक रूप में दायर करते हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि ड्यूटी ऑफिसर आपके द्वारा बोली जा रही सभी बातों की एंट्री जनरल डायरी या डेली डायरी में कर रहा है। आप यदि शिकायत को लिखित रूप में पुलिस को देते हैं तो उसकी एक प्रति अपने पास जरूर रखें।
- सभी जानकारी को पुलिस अधिकारी ध्यान से पढ़ेंगे और फिर उस शिकायत को एक बार आपको पढ़कर सुनाएंगे भी। सभी जानकारी जब एक बार पुलिस द्वारा रिकॉर्ड कर ली जाएगी, तो आपको एफआईआर को साइन करना होगा। साइन करने से पहले चेक कर लें कि शिकायत में आपने जो-जो बोला है, लिखा गया है।
- इसके बाद आपको उस साइन की हुई एफआईआर की एक कॉपी मिलेगी जिसके साथ आपको एफआईआर नंबर, एफआईआर की तिथि और पुलिस स्टेशन का नाम भी बताया जाएगा।
- दोनों प्रतियां स्टैम्प की गई हैं, इसे एक बार चेक कर लें। स्टैम्प में एक डीडी नंबर यानी डेली डायरी नंबर होगा जो इस बात का प्रूफ है कि आपकी शिकायत दर्ज हो गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एफआईआर एक बार दर्ज हो जाति है तो उसकी डिटेल्स को बदला नहीं जा सकता है लेकिन आप चाहें तो बाद में एक्स्ट्रा जानकारी पुलिस को दे सकते हैं।