ऑनलाइन कैसे करें Tenant का Police Verification, जाने आसान तरीका
नई दिल्ली: जब भी आप अपने घर या प्रॉपर्टी को किराये पर किसी को दें तो Rent Agreement के साथ होने वाले किरायेदार (Tenant) का Police Verification जरूर करा लें ताकी अगर आपका किरायेदार भविष्य में कोई भी धोखाधड़ी या गैर क़ानूनी कार्य करता है तो आप किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बच सकें.
पुलिस वेरिफिकेशन आप दो तरह से करवा सकते हैं एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन.
ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया
अगर आप ऑनलाइन अपने किरायेदार की Details पुलिस में दर्ज करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा.
स्टेप 1
सबसे पहले आपको जिस राज्य में किरायेदार का वेरिफिकेशन कराना है उसे Google में Search करें, जैसे- दिल्ली में पुलिस वेरिफिकेशन करना है तो दिल्ली पुलिस नाम से सर्च करें.
स्टेप 2
सर्च करने पर आपके स्क्रीन पर कई तरह के साइट का ऑप्शन मिलेगा लेकिन उस राज्य के पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही आपको जाना है जिस राज्य में आप पुलिस वेरिफिकेशन करवाना चाहते हैं.
स्टेप 3
ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद Citizen Services पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई तरह के विकल्प दिखेंगे. इनमें से आपको Tenant/ Pg Verification पर क्लिक करना है.
स्टेप 4
यहां आपको पहले अपना अकाउंट बनाना है. उसके लिए आपको Create an Account पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 5
उसके बाद आपके सामने Citizen Registration फॉर्म खुल जायेगा वहां पर अपनी सारी डिटेल अच्छे से भर दें उसमे जो आप अपना Login ID और पासवर्ड डालेंगे उसको याद रखें.
स्टेप 6
फॉर्म में Details अच्छे से भरने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. आपके फ़ोन में एक OTP आयेगा आप उसको डाल दें और सबमिट कर दें.
स्टेप 7
Registration Successful हो जाने के बाद आपको दोबारा लॉगिन वाले पेज में जाना है और अपने लॉगिन ID और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा.
स्टेप 8
Tenant Registration में क्लिक करने के बाद Add Tenant/PG Registration Details में क्लिक करेंगे.
स्टेप 9
उसके बाद आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमें एक- एक करके सारी Details भरे दें.
- सबसे पहले Owner Information में Owner का UID Aadhar Number, नाम, पता, मोबाइल नंबर लिख भर दें.
- उसके बाद Tenant Information में किरायेदार की सारी Details,जैसे;
किरायेदार का Name, Father Name, Aadhar Card Number, Mobile Number, Permanent Address, Current Address, Rented Premises Address इत्यादि भर देना है और उसके बाद Tenant Information Column में ही नीचे किरायेदार की एक फोटो और ID Proof में किरायेदार का आधार कार्ड या पैन कार्ड को Scan करके अपलोड करना है.
- अगर किरायेदार अपने परिवार के साथ रह रहा है तो किरायेदार के साथ रह रहे उनके Family Members की डिटेल Family Member Information में भर दें.
स्टेप 10
पूरे फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दें.
स्टेप 11
फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद Form को Download कर लेना है और प्रिंट आउट निकाल कर नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर सत्यापित करवा लें.
ध्यान रखें ऊपर जो प्रक्रिया बताई गई है वह दिल्ली पुलिस की वेरिफिकेशन प्रक्रिया है. अलग-अलग राज्यों के लिए आपको अलग राज्य के पुलिस के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा.