Advertisement

Voter ID Card के लिए घर बैठे कैसे करें आवेदन, जानिए यहां

Voter ID Card Application Process

देश के वो सभी नागरिक जो अट्ठारह साल के हैं, उन्हें मतदान करने का अधिकार है। वोटर आईडी कार्ड की आवेदन प्रक्रिया के स्टेप्स क्या हैं, आइए जानते हैं...

Written By Ananya Srivastava | Published : July 8, 2023 9:33 PM IST

नई दिल्ली: देश के हर नागरिक को जन्म से ही कई अधिकार दिए जाते हैं और इन अधिकारों के बदले में नागरिकों को कुछ ज़िम्मेदारियां भी निभानी होती हैं, कुछ कर्तव्य करने होते हैं। एक शख्स जब 18 साल का हो जाता है तो यह माना जाता है कि वो एक 'एडल्ट' है। एक ऐसी चीज है जो अट्ठारह वर्षीय हर भारतीय का हक भी है और जिम्मेदारी भी- यह है मतदान (Voting)।

देश में जो सरकार आती है उसे इस लोकतान्त्रिक देश में जनता द्वारा ही निर्वाचित किया जाता है; देश किस तरह चलेगा उसकी जिम्मेदारी देश के नागरिकों के पास है। यही वजह है कि मतदान एक अधिकार भी है और जिम्मेदारी भी; मतदान करने के लिए जरूरी है कि आपका नाम वोटिंग लिस्ट में शामिल हो और आपका अपना एक वोटर आईडी कार्ड हो।

Advertisement

कौन बनवा सकता है वोटर आईडी कार्ड?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह तो आपका पता होगा कि वोट देने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष होनी ही चाहिए; इसके अलावा जरूरी है कि आप भारत के नागरिक हों और इसके साथ-साथ आपका देश में एक स्थायी पता (Permanent Address) होना चाहिए।

Also Read

More News

वोटर आईडी कार्ड के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

वोटर आईडी कार्ड बनवानी की प्रक्रिया से पहले, जानें कि वो कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जो इसके लिए आपके पास जरूर होने चाहिए। वोटर आईडी कार्ड के आवेदन हेतु आपके पास आपकी पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए, बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड जैसा कोई पहचान पत्र और पासपोर्ट, फोन या बिजली का बिल जैसा कोई एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।

Advertisement

वोटर आईडी कार्ड की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको देश के भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की आधिकारी वेबसाइट (www.eci.nic.in) पर जाना होगा
  • ईसीआई (ECI) की वेबसाइट पर 'राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल' (National Voters Service Portal) का ऑप्शन होगा, उसपर क्लिक करें और फिर 'अप्लाइ ऑनलाइन फॉर रेजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू वोटर' को सिलेक्ट करें
  • जरूरी डिटेल्स फिल करके फॉर्म कम्प्लीट करें और जो डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हैं, उन्हें अपलोड कर दें; इसके बाद 'सबमिट' के ऑप्शन पर क्लिक कर लें
  • इसके बाद आपकी ईमेल एड्रेस पर एक ईमेल आएगा जिसमें एक लिंक होगा; ये लिंक आपको एक निजी वोटर आईडी पेज पर ले जाएगा
  • इस लिंक के जरिए आप अपनी वोटर आईडी एप्लिकेशन को ट्रैक कर सकेंगे और आवेदन के एक महीने के अंदर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा

बता दें कि 'फॉर्म 6' (Form 6) जो आप भरेंगे, उसमें कुल चार भाग होंगे जिनमें पहला भाग आपसे आपकी निजी जानकारी मांगेगा, दूसरे हिस्से में आपको अपने पते से जुड़ी जानकारी देनी होगी, तीसरे सेक्शन में आप अपने किसी एक परिवार के सदस्य की जानकारी देते हैं जो खुद भी एक वोटर है और आखिरी पार्ट में कुछ बातों पर आपसे आपका डेक्लेरेशन मांगा जाता है।