घर बैठे आसानी से रिन्यू करवाएं अपना पासपोर्ट, जानें कैसे
नई दिल्ली: देश और दुनिया में सैर करना कौन नहीं चाहता, लेकिन आपको देश से बाहर जाने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज के रूप में पासपोर्ट की आवश्यकता होती है.
पहले पासपोर्ट बनाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन वक्त के साथ अब हम आसानी से अपना पासपोर्ट बना सकते है. वर्तमान में सरकार ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान किया है. लेकिन उससे भी ज्यादा उसे रिन्यू करने की प्रक्रिया है.
हम आपको पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया के बारे में बता चुके है, अब हम आपको इसे आसानी से रिन्यू कराने की प्रक्रिया बता रहे है.
रिन्यू (renew) के नाम से ही आपको लग रहा होगा कि आपको लम्बी लाइन में खड़ा रहना पड़ेगा, घंटों इंतजार करना पड़ेगा. तो हम कहेंगे ऐसा बिल्कुल भी नहीं, इंटरनेट के जमाने में आप घर बैठे भी अपना पासपोर्ट रिन्यू करवा सकते हैं, बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना काफी कीमती वक्त बचा सकते हैं. तो आईए जानते है पासपोर्ट रिन्यू से जुड़ी सारी जानकारी.
पासपोर्ट रिन्यू की प्रक्रिया
पासपोर्ट रिन्यू के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा. अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो न्यू यूजर पर जाकर लॉगिन करें.
इसके बाद आप अपने घर के नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को चुनें.
रजिस्टर करने के लिए आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसमें आपको डिटेल सही तरह से भरने होंगे, सारे डिटेल्स सही रहने पर एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक कन्फ़र्मेशन मेल आएगा. साथ में एक लिंक भी दिया जाएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
फिर पासपोर्ट अकाउंट पर लॉगिन करके अप्लाई फॉर्म फ्रेश पासपोर्ट/रिइश्यू ऑफ पासपोर्ट पर क्लिक करना होगा.
फिर आपको सही जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. फिर आपको दो रेफरेंस भी देने होंगे. दोनों रेफरेंस की जानकारी सही होनी चाहिए. इसके बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें.
इसके बाद शेड्यूल अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना होगा, फिर कन्फर्म हो जाने के बाद आपकी अपॉइंटमेंट शेड्यूल हो जाएगी. इसके बाद आपको इसी वेबसाइट से एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिल जाऐगा.
इसके बाद आपको शेड्यूल पासपोर्ट ऑफिस में जाकर अपने डॉक्यूमेंटस का वेरिफिकेशन करवाना होगा.
डॉक्यूमेंटस का वेरिफिकेशन
बर्थ सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रूफ
प्रूफ ऑफ नेशनालिटी
आइडेंटिटी प्रूफ विद फोटो
ओरिजनल पासपोर्ट
पासपोर्ट के पहले दो पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
सेल्फ अटेस्टेड ईसीआर(इमीग्रेशन क्लीयरेंस रिक्वायर्ड) की दो फोटोकॉपी
शॉर्ट वैलिडिटी पासपोर्ट (एसवीपी) की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी