Advertisement

आधार कार्ड में घर बैठे बदलें अपना नाम- जानें Online तरीका

पहले ऐसा होता था कि किसी दस्तावेज में अगर कोई अपडेट करवाना होता था तो लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. इससे एक तो लोगों का वक्त लगता था दूसरा इसके नाम पर लोग ठगी के भी शिकार होते थे. अब जब लोगों के पास अपना फोन आ गया है तो इन सभी परेशानियों से लोग दूर हो गए हैं.

Written By My Lord Team | Published : March 24, 2023 5:06 AM IST

नई दिल्ली: आम जनता को कोई भी सरकारी काम को कराने के लिए कई बार सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ता है, लेकिन डिजिटलाइजेशन के दौर ने लोगों का काम आसान कर दिया है. हम आज ज्यादातर काम को घर बैठे ही कर लेते हैं. लेकिन यह तभी संभव है जब हमे पता हो कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है. क्या आपको पता है की अपने आधार कार्ड में आप अब अपना नाम घर बैठे ही सही करवा सकते हैं? अगर नहीं तो आज आपको आधार कार्ड में अपने नाम को सही करने का आसान तरीका बताएंगे.

यहां आपके लिए जानना जरुरी है की आधार कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव ऑनलाइन करने हेतु नीचे दिए गए दस्तावेज आवश्यक हैं

Advertisement

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • फोटो पहचान पत्र
  • राशन कार्ड या पीडीएस फोटो कार्ड आदि.

कैसे सुधारें या बदले अपना नाम

आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह से आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. जानते हैं ऑनलाइन अपडेट का तरीका.

Also Read

More News

Step 1

Advertisement

  • सबसे पहले UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) की माई आधार की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर आपको जाना है. आप अगर गूगल पर UIDAI सर्च करेंगे तो आ जाएगा. इसका लोगो आपको लाल और पीले रंग में दिख जाएगा.
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट को खोलेंगे आपकी स्क्रीन पर इसका मेन पेज खुल जायेगा. सबसे पहले पेज खुलते ही आपको अपनी भाषा को चुनना होगा कि आप किस भाषा को समझ पाएंगे. उसके बाद यहां पर आपको दाईं ओर LOGIN का ऑप्शन मिलता है आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा.
  • LOGIN पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड को भरना होगा और इसके बाद SEND OTP के बटन पर आपको क्लिक कर लेना है.
  •  सेंड ओटीपी पर क्लिक करते ही आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक otp जाएगा. उस otp को भर दें और लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें. इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आप उस पेज पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Step 2 

  • लॉगिन के बाद अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहां पर आपको online update services का सेक्शन मिलेगा आपको इस सेक्शन या लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर Update Aadhar Online का लिंक दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना है.
  • आगे बढ़ने के लिए Proceed to Update Aadhar के बटन पर क्लिक करें.

Step 3 

  • जैसे ही आप प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक कर लेते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहां आपको नाम ,जन्म तिथि, पता, लिंग को बदलने के लिए ऑप्शन दिया जायेगा.
  • इस पेज में आपको अपने आधार में नाम परिवर्तन या सुधार के लिए Name वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Proceed to Update Aadhar के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहां आपको फॉर्म में अपने नए नाम को डालना है (जो भी आप चेंज करना चाहते हैं) इसके बाद जरुरी दस्तावेज को अपलोड करना है.
  • दस्तावेज और नाम डालने के बाद आगे बढ़ने के लिए इसी फॉर्म में नीचे की ओर दिए गए NEXT बटन पर क्लिक करना है.

Step4 

  •  जब आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको नाम सुधार या परिवर्तन के लिए कुछ पैसे देने होंगे.
  •  ऑनलाइन पेमेंट के लिए आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI आदि में से किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैं. इसके बाद Pay Now बटन पर क्लिक करें.
  •  जिसके बाद आपको पेज पर Transaction Status Success दिखाई देगा. इसी पेज में आपको नीचे Download Acknowledgement का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें .
  •  आप Acknowledgement Slip को डाउनलोड कर लेंगे आपको URN (Update Request Number) नंबर मिल जायेगा.
  • अब आप Update Request Number की मदद से अपने नाम अपडेट /सुधार का स्टेटस ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं. जिससे आपको पता चल सकेगा कि आपका काम कब तक हो जाएगा.

इसके बाद नाम बदलने की या नाम में सुधार करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.