Advertisement

पीएम इंटर्नशिप योजना में कैसे करें अप्लाई? जानें इस स्कीम से छात्रों का कैसे होगा फायदा

पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम (अधिकारिक वेबसाइट)

PM Internship Scheme के लिए आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू हो रही है. ऐसे में आवेदन करनेवालों छात्रों के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम में अप्लाई करने की योग्यता क्या है, आवेदन करते वक्त किन कागजातों की जरूरत पडे़गी आदि आदि....

Written By Satyam Kumar | Updated : October 10, 2024 12:45 PM IST

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की पॉयलट तौर पर शुरूआत हो चुकी है (PM Internship Scheme registration started). इस स्कीम का उद्देश्य अगले पांच सालों में देश के टॉप-500 कंपनियों में एक करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप देने का है. पहले साल में ये टार्गेट 1,25,000 छात्रों को इंटर्नशिप देने का है. इंटर्नशिप के लिए आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू हो रही है. तो आइये जानते हैं कि पीएम इंटर्नशिप में आवेदन करने की क्या योग्यताएं है? इसमें कौन-कौन से छात्र अप्लाई कर सकते हैं? और इसमें आवेदन करते समय किन-किन कागजातों की जरूरत पड़ेगी...

 कैसे करें पीएम इंटर्नशिप स्कीम में अप्लाई?

पीएम इंटर्नशिप पाने के लिए  छात्र 12 अक्टूबर से अप्लाई कर सकेंगे. छात्रों के लिए पोर्टल 12 अक्टूबर के दिन से खुलेगी. वहीं इंटर्नशिप देनेवाली कंपनियों की लिस्टिंग 3 अक्टूबर से खुली है. छात्रों के लिए अच्छी बात है कि देश की 150 से अधिक बड़ी कंपनियां इस स्कीम के तहत इंटर्नशिप देने का योजना बना रही है.  वहीं 12 अक्टूबर से शुरू पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए छात्र यहां से आवेदन कर सकते हैं...

Advertisement

  1. सबसे पहले आपको  pminternship.mca.gov.in  की साइट पर जाना पड़ेगा.
  2. पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर आपको रजिस्ट्रर करना पड़ेगा. उसके बाद लॉग-इन करके आप आवेदन कर सकते हैं.
  3. आवेदन करते समय आपके पास दसवीं, बारहवी सहित जरूरी की सर्टिफिकेट होनी चाहिए. सर्टिफिकेट आपके स्टडी लेवल पर भी डिपेंड करता है. साथ ही आधार कार्ड, लेटेस्ट फोटोग्राफ भी आपके पास होना चाहिए.
  4. सबसे जरूरी बात आपकी उम्र 21 से 24 के बीच में होनी चाहिए और आप कम-से-कम छह महीने फील्ड पर बिताने को तैयार हो.
  5. बता दें कि पीएम इंटर्नशिप पोर्टल 12 से 25 अक्टूबर तक खुली रहेगी.
  6. वहीं आवेदन करने के दौरान छात्रों को परेशानी होने पर छात्र इस हेल्पलाइन नंबर 1800-116-090 पर भी कॉल कर सकतें हैं.

PM Internship में अप्लाई करने की एलिजिबलिटी?

पीएम इंटर्नशिप प्रोग्रॉम में अप्लाई करने के लिए छात्रों की उम्र सीमा (Age Limit)  21 वर्ष से 24 वर्ष है. पीएम इंटर्नशिप योजना में आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फार्मा की डिग्री पा चुके छात्र अप्लाई कर सकेंगे.  वहीं प्रोफेशनल डिग्री की पढ़ाई, जैसे IIT, MBBS आदि, कर रहे छात्र भी इस स्कीम से बाहर होंगे.

Also Read

More News

कितने महीने की Internship, कितना होगा Stipend

इस महीने, 12 अक्टूबर से इंटर्नशिप के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. पीएम इंटर्नशिप पोर्टल कंपनियों को लिस्ट करने के लिए 3 अक्टूबर से खुली हुई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 130 कंपनियों ने खुद को इंटर्नशिप देने के लिए लिस्टेड किया है.

Advertisement

अब जरूरी बात, 12 महीने की इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को 5000 रूपये स्टाइपेंड दिया जाएगा. 5000 के स्टाइपेंड में केन्द्र की ओर से 4500 और कंपनियों की ओर से 500 रूपये दिए जाएंगे. इंटर्नशिप के बाद छात्रों को एक सर्टिफिकेट मिलेगा, साथ ही अगल इंटर्नशिप के दौरान छात्रों का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा तो उन्हें उस कंपनी में नौकरी भी ऑफर किया जाएगा.

PM Internship पोर्टल पर 150 कंपनियों लिस्टेड

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 650 जिलों में उपलब्ध होंगे. पोर्टल पर इंटर्नशिप देनेवाली कंपनियों को लिस्टेड होने के लिए 3 अक्टूबर से साइट खोली गई थी. वहीं छात्र इस पोर्टल पर 12 अक्टूबर से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए बनाए गए पोर्टल पर अब तक 130 से ज्‍यादा कंपनियों ने करीब 50,000 इंटर्नशिप के मौकों को ल‍िस्‍टेड क‍िया है. लिस्टेड कंपनियों कुछ बड़े नामों की सूची भी सामने आई है जिसमें बिलेंट फूडवर्क्स, आयशर मोटर, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस सहित 130 कंपनियां शामिल हैं.

नोट: इंटर्नशिप को लेकर आपके मन में कोई और सवाल उमड़ रहे हों, तो आप यहां से अपनी दुविधा मिटा सकते हैं.