Advertisement

Aadhar Card Registration Process - आधार कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका जाने यहां

केंद्र सरकार ने आधार के नियम में कुछ बदलाव किए हैं. जिसके तहत जब भी किसी व्यक्ति को आधार नंबर पाए हुए 10 साल हो जाए तो उसे अपडेट करना होगा. आप ऑनलाइन ही इसे अपडेट कर सकते हैं.

Written By Nizam Kantaliya | Published : December 16, 2022 10:28 AM IST

भारत में लगभग हर एक व्यक्ति के पास पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड बेहद जरुरी है. बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने अब तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है. कई बार ऐसा होता है कि जानकारी के अभाव में भोले-भाले लोगों से अपराधी आधार कार्ड बनाने के नाम पर ठगी भी कर लेते हैं. ऐसे कई मामले सामने भी आ चुके हैं.  भारत के नागरिक होने के नाते आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. आधार कार्ड बनाने का आसान तरीका आसान शब्दों में समझते .

क्या है आधार कार्ड 
Advertisement

स्कूल हो या दफ्तर दोनों ही जगह अंदर जाने के लिए एक पहचान पत्र की जरूरत पड़ती है. ताकी आपकी पहचान हो सके कि आप कौन हैं.ठीक वैसे ही भारत में भी रहने के लिए एक पहचान पत्र भारत के नागरिकों को भारत सरकार देती है.आधार कार्ड में 12 अंको की एक विशिष्ट(खास) संख्या छपी होती है. जिसे  भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India ) जारी करता है. ये संख्या भारत में कहीं भी, किसी भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होता है.

Also Read

More News

आधार दुनिया की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक आईडी कार्यक्रम प्रणाली है.
Advertisement

क्या है UIDAI ?भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) भारत में रहने वाले हर  व्यक्ति को आधार नंबर प्रदान करता है, जो अब अधिकांश सरकारी योजनाओं के केंद्र बिंदु के रूप में काम करता है. यह संगठन केंद्र सरकार के अधीन काम करता है. इसका डाटा सेंटर आईएमटी मानेसर, हरियाणा में है.

आधार कार्ड के प्रकार

1.साधारण आधार कार्ड2.ई- आधार कार्ड3.एम आधार कार्ड4.पीवीसी आधार कार्ड1.साधारण आधार कार्डइस प्रकार के आधार कार्ड को यूआईडीएआई कार्ड होल्डर के घर डाक से भेजती है. इसे साधारण आधार कार्ड कहते हैं. इसमें एक मोटे रंगीन कागज कागज पर आधार नंबर, फोटो डेट ऑफ बर्थ, पता, लिंग की जानकारी होती है.2.ई- आधार कार्डई- आधार  कार्ड इलेक्ट्रॉनिक आधार की कॉपी होती है. जो किसी पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होती है.इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें भी साधारण आधार की तरह जानकारियां छपी होती है.3.एम आधार कार्डइसका अर्थ होता है मोबाइल पर आधार. इसे बनाने के लिए पहले आपको मोबाइल में आधार ऐप डाउनलोड करना होगा. जिसमें आधार नंबर की जानकारी भरकर उसे सुरक्षित रखा जा सकता है. एम-आधार मोबाइल में ही QR कोड देता है. जिसे स्कैन करवाकर आप अपना काम भी करवा सकते है.4.पीवीसी आधार कार्डइस तरह के आधार कार्ड एटीएम और पैन कार्ड की तरह एक प्लास्टिक का रंगीन कार्ड होता है. इस कार्ड में आगे और पीछे की तरफ QR कोड छपा होता है. इस आधार कार्ड पर साधारण आधार कार्ड की तरह ही जानकारी छपी होती है. इसे  UIDAI की वेबसाइट पर 50 रुपए की फीस ऑनलाइन चुका कर बनाया जा सकता है. आधार कार्ड बनाने का तरीका

1. ऑफलाइन आधार कार्ड बनाने का तरीका

2.ऑनलाइन आधार कार्ड बनाने का तरीका

1.ऑफलाइन आधार कार्ड बनाने का तरीका ( Offline Aadhaar Registration Process)

 

  1.   सबसे पहले अपने पास के नामांकन केंद्र पर जाएं. आधार कार्ड सबके पास होना जरूरी है. इसलिए सरकार ने हर शहर में नामांकन केंद्र बना रखा है.
  2. आधार कार्ड बनाने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. उन्हे ध्यान से घर से निकलने से पहले अपने पास रख लें.
  3. केंद्र पर पहुंचने के बाद  केंद्र संचालक (आधार कार्ड बनाने वाला व्यक्ति) आपको एक फॉर्म देंगे. मांगे गए जरूरी दस्तावेजों  के साथ फॉर्म भर कर जमा कर दें.
  4. उसके बाद केंद्र संचालक आपका बायोमेट्रिक डेटा लेगा जैसे उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियां.
  5. आपकी तस्वीर भी आधार के  लिए ली जाती है.
  6. उसके बाद आपको रसीद मिलेगी जिस पर 14 डिजिट का एनरोलमेंट नंबर लिखा होगा. उस  एनरोलमेंट नंबर को संभाल कर रखें. उससे ही पता चलेगा आपका आधार कार्ड आया या नहीं.
2.ऑनलाइन आधार कार्ड बनाने का तरीका( Online Aadhar Card Registration Process)