Advertisement

Fake डॉक्यूमेंट्स के सहारे महिला ने बनवाया था Passport, अब ठाणे Court ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा

फेक पासपोर्ट (पिक क्रेडिट Zee News)

ठाणे कोर्ट ने 23 वर्षीय महिला को फर्जी कागजातों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने को लेकर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है.

Written By My Lord Team | Updated : July 28, 2024 1:01 PM IST

सनम खान उर्फ ​​नगमा नूर मकसूद को शनिवार को ठाणे कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 23 वर्षीय पर आरोप लगा है कि उन्होंने फेक डॉक्यूमेंट्स का प्रयोग करके पासपोर्ट बनवाया है. कथित आरोप में  गुरुवार को ठाणे के वर्तक नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद ठाणे कोर्ट ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा है.

मामले में पहले, आरोपी महिला को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था जिसे लेकर पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है. ठाणे पुलिस ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement

महिला पर फर्जी कागजातों के साथ Passport बनवाने के आरोप

बुधवार को ठाणे पुलिस ने 23 वर्षीय महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसने कथित तौर पर पाकिस्तान जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था.

Also Read

More News

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए सनम खान ने बताया कि उसने 2015 में अपना नाम बदल लिया था और जब भी वह भारत आती है तो उसके लिए हर बार पुलिस स्टेशन जाना असुविधाजनक होता है.

Advertisement

सनम खान ने कहा,

"मैंने 2015 में अपना नाम बदलवाया था. कोविड के समय 2021 में मैं सोशल मीडिया के जरिए बशीर अहमद से संपर्क में आई, जो अब मेरे पति हैं. फिर हमने शादी करने का फैसला किया और हमारे परिवार वीडियो और वॉयस कॉल के जरिए एक-दूसरे से संपर्क में रहे.  मैंने 2023 में अपना पासपोर्ट बनवाया.  वीजा के लिए आवेदन करने और सभी कानूनी दस्तावेजों को मंजूरी देने के बाद मुझे वीजा मिल गया. मैंने कहा है कि अगर जांच करनी है तो ठीक है. लेकिन मैं हर बार भारत आने पर पुलिस स्टेशन नहीं जा सकती. मैंने यह स्पष्ट कर दिया था कि मैंने कानूनी तरीके से काम किया है."

जोन 05 के डिप्टी कमिश्नर अमर सिंह जाधव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(खबर ANI फीड की है)