क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? स्कैमर ने CJI बनकर किया फर्जीवाड़ा, शिकायत दर्ज
देर रात सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई थी कि सीजेआई ने किसी को मैसेज भेजकर 500 रूपये मांगे हैं. पोस्ट पढ़ते ही माथा ठनका, सीजेआई से पैसे मांग रहे हैं, अगर यही कोई पड़ोसी मुल्क होता तो, मान लिया जा सकता था, लेकिन भारत के सीजेआई!! किसी फ्राड की भनक हुई. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने इस साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराई है.
वायरल हुए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, CJI चंद्रचूड़ के रूप में स्कैमर ने लिखा है कि उसे कॉलेजियम की एक महत्वपूर्ण बैठक करनी है, लेकिन वह कनॉट प्लेस में फंस गया है और उसे 500 रुपये की जरूरत है और साथ ही उसने पैसे वापस करने का वादा किया है.
स्क्रीनशॉट में लिखा था, हैलो, मैं CJI हूं और हमारे पास कॉलेजियम की एक जरूरी बैठक है और मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं, क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं. जालसाज ने आगे लिखा कि मैं कोर्ट पहुंचते ही पैसे लौटा दूंगा. ठग ने संदेश के अंत में Sent From IPad लिखा है.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस