पुलिस ने की बदसलूकी... शिकायत लेकर सीधे CJI संजीव खन्ना के सामने पहुंची महिला वकील
सुप्रीम कोर्ट में बीते दिन एक बेहद दिलचस्प वाक्या घटित हुआ, जिसमें एक महिला वकील सीधे सीजेआई संजीव खन्ना (CJI Sanjiv Khanna) के समक्ष अपनी शिकायत लेकर पहुंच गई. कैजुअल ड्रेस में आई महिला वकील ने दावा किया कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी है, उसकी जांच के आदेश दें. इस पर सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि आप न्यायिक प्रक्रिया के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं, आपको पहले हाईकोर्ट में जाना चाहिए. इस पर महिला ने सीजेआई से कहा कि उसने दिल्ली हाईकोर्ट में भी इस मामले में अपनी याचिका दायर की है. आइये जानते हैं कि इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ...
शिकायत लेकर सीधे CJI के पास पहुंची महिला वकील
मंगलवार को एक महिला वकील, कोर्टरूम ड्रेस से इतर, ड्रेस पहने सीजेआई संजीव खन्ना के समक्ष अपनी शिकायत की सुनवाई की मांग को लेकर पहुंची थी. उसने दावा किया कि वह मुंबई रहती है,वह दिल्ली अपने मुवक्किल का अदालत में प्रतिनिधित्व करने के लिए आई थी. जब वह क्लाइंट के गीता कॉलोनी आवास पर पहुंची, तो पता चला कि पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई है. वह भी अपने मुवक्किल से मिलने पुलिस स्टेशन गई, जहां उसके साथ कथित तौर पर बदसलूकी हुई.
महिला की शिकायत को सब्र के साथ सुनने के बाद सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका देने की बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आप पहले दिल्ली हाईकोर्ट के सामने अपनी शिकायत रखिए, इसे जरूर सुना जाएगा. इस पर महिला ने त्वरित सुनवाई की मांग के निर्देश देने की गुजारिश की, तब सीजेआई ने कहा कि वह अपनी याचिका दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के समक्ष रखें, वह मामले को लिस्ट करेंगे.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
महिला ने की पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग
टीवी 9 हिंदी के रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने कथित तौर पर पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया. महिला ने कहा कि थाने में उसके फोन को तोड़ दिया गया, लैपटॉप, कपड़े व अन्य समान पुलिस ने अपने पास रखा है. इस घटना के बाद से वह अपनी गाड़ी में ही सो रही है. महिला वकील ने अदालत से अनुरोध किया वे डीजीपी को इस मामले की जांच करने के आदेश दें.
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने महिला वकील को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को कहा है.