4 घंटे से तमाशा चल रहा है, मैं बैठा देख रहा हूं... भरी अदालत में वकील ने हाई कोर्ट जज से कहा, चीफ जस्टिस से अवमानना की कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध
वकील साहब जब तक अपना गुस्सा संभालते तब तक देरी इतनी हो चुकी थी कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अदालत की अवमानना (Contempt of Court) का मुकदमा शुरू करने का फैसला किया है.