कड़ी धूप में काले कोट से क्या वकीलों को मिलेगी राहत? ड्रेस कोड में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका
याचिकाकर्ता ने कहा, कड़ी धूप में वकीलों को काले रंग का कोट पहनने से परेशानी होती है. न्यायालय वकीलों के पारंपरिक परिधान (काले कोट) में बदलाव कर भारतीय मौसम के अनुकूल तय करें.