'मिच्छामि दुक्कड़म', जस्टिस DY Chandrachud का CJI के तौर पर आखिरी संदेश
मैं कल से जजमेंट नहीं सुनाऊंगा, लेकिन मैं संतुष्ट हूं. अगर अदालत मे मैने किसी को नाराज किया है, तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. CJI DY Chandrachud ने जैन धर्म का एक विशिष्ट लोकोक्ति को दुहराते हैं 'मिच्छामि दुक्कड़म', जिसका अर्थ होता है मैं अपने बुरे कर्मों के लिए क्षमा मांगता हूं. शुक्रवार सीजेआई के रूप में चंद्रचूड़ का आखिरी कार्य दिवस है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने ये बातें बेंच के लंच से पहले उठते वक्त कहीं. आज उन्होंने AMU और आर्बिट्रेशन से जुड़े मामले में फैसला सुनाया है. 9 नवंबर 2022 के दिन जस्टिस डीवाई चंद्रचूजड़ ने सुप्रीम कोर्ट पद की शपथ ली थी, आज ठीक दो साल बाद वे इस सर्विस से रिटायर हो रहे हैं.
बड़े जजों का सम्मान
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, थोड़े भावुक होते हुए कहा कि महान जजों ने इस कोर्ट के जज के रूप में सेवा की और अपनी विरासत आगे के लोगों के लिए सौंपी. जस्टिस खन्ना भी बेहद कुशल हैं वे एक सक्षम नेतृत्वकर्ता के तौर पर इस पद की सेवा करेंगे. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि बीते शाम जब रजिस्ट्रार पूछने आए कि विदाई समारोह सब से शुरू करनी है, तो मैंने कहा 2 बजे से रखना ठीक होगा. तब तक मैं कुछ जजमेंट से जुड़े काम निपटा लूंगा. सीजेआई के इस वक्तव्य के दौरान मौजूद वकीलों ने उन्हें रॉकस्टार ऑफ ज्यूडिशियरी कहकर उनका सम्मान दिया.
मौके पर मौजूद जस्टिस संजीव खन्ना ने सीजेआई की प्रशंसा को स्वीकार करते हुए कहा कि मुझे कभी इनकी अदालत में बैठने का मौका नहीं मिला, लेकिन इन्होंने लोगों के सशक्तिकरण को लेकर काफी ऐतिहासिक फैसला सुनाए हैं. जस्टिस संजीव ने इस दौरान डीवाई चंद्रचूड़ से जुड़ा एक राज भी लोगों के साथ शेयर किया. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि आपको समोसा कितना पसंद हैं! हर बैठक के दौरान वह हमारी टेबल पर होता था, भले ही आप उसे खाने बचते थें.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
जस्टिस संजीव खन्ना होंगे देश के 51वें CJI
बता दें कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस संजीव खन्ना को अगले सीजेआई के तौर पर नामित किया है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की इस सिफारिश पर केन्द्र ने अपनी सहमति भी जता दी है. वहीं,सीजेआई ने आज के समापन भाषण के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना के नेतृत्व पर भरोसा जताया है.