सरकार से मुलाकात का मतलब नहीं है पेंडिंग केस पर डील! न्यायपालिका और सरकार के रिश्ते पर CJI ने रखी अपनी राय
अक्सर लोग जजों के नेताओं के मुलाकात को शक की दृष्टि से देखते हैं और इस घटना पर तरह-तरह के कयास भी लगते हैं. ये भ्रांतियां सुनने को मिलती है कि अमुक जज बीजेपी का तो अमुक जज कांग्रेस से प्रभावित है. चीफ जस्टिस मुम्बई यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इन मुलाकात पर अपनी राय रखी है. सीजेआई ने इन भ्रांतियों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार के मुखिया से मुलाक़ात का मतलब पेंडिंग केस पर डील नहीं है. न्यायपालिका एक स्वतंत्र संस्था है, लेकिन इसका बजट सरकार द्वारा बनाया जाता है इसलिए ये मुलाक़ातें न्यायपालिका की प्रशासनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बेहद जरूरी होती हैं.
मुलाकात के दौरान पेंडिंग केस पर चर्चा नहीं होती
समारोह के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायपालिका अपने आप में स्वतंत्र संस्था के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी निभाती है लेकिन इसका बजट सरकार बनाती है. ऐसे में चीफ जस्टिस मुख्यमंत्री से पत्र व्यवहार ही करेगे तो काम नहीं बनेगा. कोर्ट का सरकार के साथ प्रशासनिक रिश्ता जजों के उस उत्तरदायित्व से अलग होता है, जो वे जज के तौर पर निभाते है. इस तरह की परिपक्वता हमेशा ऐसी व्यक्तिगत मुलाकातों में रहती है कि वो किसी पेंडिंग केस को लेकर बात न करें.
चीफ जस्टिस ने कहा कि जब CJI या किसी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की सरकार के मुखिया (प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री) से मुलाक़ात होती है तो इसका मतलब ये नहीं है कि उनके बीच किसी पेंडिंग केस को लेकर कोई डील हुई है. इस तरह की मुलाक़ाते शिष्टाचारवश और अक्सर न्यायपलिका की प्रशासनिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर की ज़रूरतो को पूरा करने को लेकर होती है.
Also Read
- SG के पास इतनी छोटी सी जगह... एक निजी ट्रस्ट को 350 करोड़ की संपत्ति कैसे अलॉट कर दी गई? हाई कोर्ट से तेलंगाना सरकार को बड़ा झटका
- सादे कपड़े में सर्विस गन लेकर चलना, सेल्फ डिफेंस में किसी पर गोली चलाना Police Duty का हिस्सा नहीं: Supreme Court
- जिस सिरप को पीने से 15 बच्चों की हुई थी मौत, उस दवा कंपनी का लाइसेंस Allahabad HC ने किया बहाल, इस वजह से यूपी सरकार का फैसला पलटा
PM Modi के घर आने पर मचा था बवाल
गणेश चतुर्थी के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे गए थे, शिष्टाचारवश मुलाकात हुई थी. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं की गई थी.