हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति पर लगी मुहर, कॉलेजियम की सिफारिश से केन्द्र ने जताई सहमति
हाल ही में केन्द्र सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिश से सहमति जताते हुए जस्टिस जीएस संधावालिया को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस नरेंद्र जी. को उत्तराखंड हाईकोर्ट के प्रमुख नियुक्त किया गया है. बता दें कि जस्टिस नरेंद्र जी. की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 24 सितंबर को की थी. वहीं, दिल्ली उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त जज को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है.
कॉलेजियम की सिफारिश पर हाईकोर्ट के CJ की नियुक्ति
जस्टिस नरेंद्र जी. के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 24 सितंबर को की थी. कॉलेजियम ने 17 सितंबर को सिफारिश की थी कि जस्टिस राजीव शकधर के 18 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद, जस्टिस संधावालिया को हाईकोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाए.
दो जज को बनाने किया गया परमानेंट
दिल्ली हाईकोर्ट के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों, जस्टिस शैलेन्द्र कौर और जस्टिस रविन्द्र डुडेजा को स्थायी न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया गया है. अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किये जाने से पहले आमतौर पर दो वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है. कर्नाटक उच्च न्यायालय के चार अन्य अतिरिक्त न्यायाधीशों को भी स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया.
Also Read
- नैनीताल रेप केस में Uttarakhand HC का बड़ा फैसला, SSP को व्यक्तिगत रूप से जांच की समीक्षा करने को कहा
- बिना सुनवाई का मौका दिए स्थानीय निवासियों के घर को गिराना प्राकृतिक न्याय सिद्धांत का उल्लंघन: उत्तराखंड हाई कोर्ट
- भले ही जजों को पसंद ना आए लेकिन... कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बोलने-व्यक्त करने के अधिकार पर कहा