Advertisement

पहले वकील पर झूठा आरोप लगा दूसरा वकील रखा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीनों याची पर लगाया दो-दो लाख का जुर्माना

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने पूर्व वकील को बिना बताए वकील बदलने व झूठे आरोप लगाने को लेकर तीन याचिकाकर्ताओं पर दो-दो लाख का जुर्माना लगाया है. न्यायालय ने चार सप्ताह के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने का आदेश दिया है और देरी होने पर कानूनी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए.

Written By Satyam Kumar | Published : September 9, 2024 2:13 PM IST

हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन याचिकाकर्ताओं पर दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले वकील को सूचित किए बिना अधिवक्ता बदलने को लेकर याचिकाकर्ता के रवैये से नाराजगी जाहिर करते हुए ये जुर्माना लगाया है. मामले में तीनों याचिकाकर्ता ने अपने पहले वकील के खिलाफ एक झूठा आरोप लगाते हुए दूसरे वकील से हलफनामा दायर करवाया था, जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्टन ने ये फैसला सुनाया. पहले अधिवक्ता ने याचिका दायर कर अपने मुक्किल के रवैये को झूठा बताया.

चार सप्ताह के अंदर जमा करें जुर्माने की राशि, इलाहाबाद HC ने वकील बदलने को लेकर जताई सख्ती

इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी ने मोहम्मद परवेज व दो अन्य की याचिका पर दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया. अदालत ने जुर्माने की राशि चार सप्ताह के भीतर जुर्माने की राशि को हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति में जमा करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

अदालत ने कहा, 

Also Read

More News

"याचियों का आचरण ठीक नहीं है. उन्होंने गलत बयानी कर हलफनामा दायर किया है, जबकि पुराने अधिवक्ता इनकी ओर से अदालत के सामने मौजूद हो चुके हैं. इसलिए इन पर जुर्माना लगाया जाता है."

Advertisement

अदालत ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि अगर जुर्माने की राशि भरने में देरी होती है, तो याचिकाकर्ता के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

पूरा मामला क्या है?

पहले अधिवक्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि याचिकाकर्ताओं ने बिना कुछ बताए, उसके खिलाफ झूठा हलफनामा दायर किया है. वकील ने दावा किया कि तीनों ना ही फाइल वापस मांगी, ना ही किसी बात को लेकर आपत्ति जताई. अदालत ने गौर किया कि याचिकाकर्ता के नए अधिवक्ता सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं है, साथ ही पुराने वकील काफी सीनियर भी है, जिससे नाराजगी जताते हुए अदालत ने तीनों याचिकाकर्ताओं के खिलाफ ये कार्रवाई की है.