Advertisement

बार एसोसिएशन ने Allahabad HC की जस्टिस संगीता चंद्रा की कोर्ट का किया बहिष्कार, तबादले करने की मांग को लेकर CJI को लिखी चिट्ठी

इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन ने जस्टिस संगीता चंद्रा की अदालत का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. बार ने ऐलान किया कि कोई सदस्य जस्टिस संगीता चंद्रा की अदालत में सुनवाई के लिए नहीं जाएगा.

Written By Satyam Kumar | Updated : September 30, 2024 12:26 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन ने जस्टिस संगीता चंद्रा की अदालत का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. बहिष्कार का आशय है कि वकील जस्टिस संगीता चंद्रा की अदालत में सूचीबद्ध मामलों में पेश नहीं होंगे. बार ने ऐलान किया कि कोई सदस्य जस्टिस संगीता चंद्रा की अदालत में सुनवाई के लिए नहीं जाएगा.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट की कोर्ट रूम -3 वकीलों ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है. कोर्ट रूम-3 जस्टिस संगीता चंद्रा की है. जस्टिस ने एक मामले की सुनवाई के दौरान बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के रवैये से नाराजगी जाहिर करते इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी, जिसमें बसपा महासचिव के खिलाफ अदालत की अवमानना चलाने के आदेश को मंजूरी देने की मांग की थी.

Advertisement

जस्टिस के तबादले की मांग को लेकर CJI को चिट्ठी

अवध बार एसोसिएशन ने बसपा महासचिव के खिलाफ जस्टिस संगीता चंद्रा के सख्त रवैये आपत्ति जताते हुए उनका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर अवध बार एसोसिएशन ने आज सुबह अर्जेंट मीटिंग कर जस्टिस संगीता चंद्रा के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है. बार एसोसिएशन ने जस्टिस के तबादले की मांग को लेकर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी भी लिखी है.

Also Read

More News