Advertisement

'कार्यवाही के दौरान वकीलों से कैसे बात करें जज, इसे लेकर जारी करें गाइडलाइन', AIBA प्रेसिडेंट ने CJI DY Chandrachud को लिखी चिट्ठी

अदालती कार्यवाही के दौरान जज-वकील के बीच हो रहा संवाद (पिक क्रेडिट Freepik) सांकेतिक चित्र

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर न्यायिक कार्यवाही के दौरान वकीलों से बातचीत करते समय न्यायाधीशों के लिए शिष्टाचार संबंधी दिशानिर्देश तैयार करने का अनुरोध किया है.

Written By Satyam Kumar | Published : October 9, 2024 3:45 PM IST

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश अग्रवाल ने प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर न्यायिक कार्यवाही के दौरान वकीलों से बातचीत करते समय न्यायाधीशों के लिए शिष्टाचार संबंधी दिशानिर्देश तैयार करने का अनुरोध किया है.

ऑल इंडिया बार एसोसिएशन (AIBA) के अध्यक्ष अग्रवाल ने उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा "निगरानी तंत्र" बनाने का भी प्रस्ताव किया. अग्रवाल ने सात अक्टूबर को प्रधान न्यायाधीश को लिखे अपने पत्र में एक हालिया घटना का उल्लेख किया जिसमें मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ के एक वरिष्ठ न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन के बीच ऑनलाइन सुनवाई के दौरान टकराव हुआ था.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि वरिष्ठ वकील पीठ में शामिल न्यायाधीशों में से एक के हितों के संभावित टकराव को उजागर कर रहे थे. पत्र में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश को ऑनलाइन कार्यवाही के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विल्सन और एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के प्रति चिल्लाते और अनुचित भाषा का प्रयोग करते हुए देखा गया.

Also Read

More News

अग्रवाल ने दावा किया कि वरिष्ठ अधिवक्ता की स्पष्ट मंशा थी कि कनिष्ठ न्यायाधीश के सुनवाई से अलग होने की अपील किए बिना संभावित हितों के टकराव को उजागर किया जाए लेकिन वरिष्ठ न्यायाधीश ने आक्रामक व्यवहार किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं को फटकार लगायी’ जबकि विल्सन ने विनम्रतापूर्वक बार-बार अपनी स्थिति स्पष्ट की। वरिष्ठ वकील ने माहौल को सामान्य बनाने के प्रयास के तहत माफ़ी भी मांगी.

पूर्व एससीबीए अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के साथ बातचीत करते समय न्यायाधीशों के शिष्टाचार पर स्पष्ट दिशानिर्देश तैयार किए जाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि दिशानिर्देशों में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि न्यायाधीश अधिवक्ताओं के प्रति अनुचित और अपमानजनक टिप्पणी करने से परहेज करें और कार्यवाही के विपरीत बयान दर्ज नहीं करे.

(खबर पीटीआई भाषा इनपुट की है)