Congress का हूं तो ट्रोल करोगे, पिछले दस सालों में 714 करोड़ रूपये Tax दिया: BJP पर भड़के अभिषेक मनु सिंघवी
सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी एक कांग्रेस नेता है. पेशेवर वकील के तौर पर बेहद सफल भी हैं. आम आदमी पार्टी को राहत दिलाने को लेकर चर्चाओं में हैं. ये तराना गूंज ही रहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ट्विटर अकाउंट ने एडवोकेट के साथ 'कैसे बने करोड़पति' खेलने की कोशिश की. कैसे बनें करोड़पति का ये खेल पहले ही राउंड में कैसे बंद हो गया? ट्विटर पर छिड़ी इस जंग का युद्ध बिना किसी फैसले के रूक गया. नेटीजन्स भी बिना रस का अनुभव लिए लौट गए, मन-मसोड़कर शांत चित्त, उन्हें शायद बुद्धत्व की प्राप्ति हुई हो. बुद्धत्व का जिक्र इसलिए कि कल तक जो बुद्धजीवी बीजेपी को भरपेट कोसते थे, तो अब उनके सेल्फ क्लेम्ड सरकार के मीडिया एडवाइजर बन गए हैं. सरकार सहनशील है, इसका फायदा उठाकर ज्यादा कहना अनुचित होगा, इसलिए कैसे बने करोड़पति, प्रजेन्टेड बाई बीजेपी वाले अपनी खबर पर आते हैं...
अभिषेक मनु सिंघवी ऐसे बनें करोड़पति: बीजेपी ट्विटर अकाउंट
बीजेपी ट्विटर अकाउंट. एक पोस्ट की जाती है. सुंदर चित्र के साथ कैप्शन. कैप्शन में अभिषेक मनु सिंघवी को लेकर तंज थी, तो वहीं चित्र में फाइनेंशियल एडवाइजर बनने की गुजारिश. कुल गणित बिठाकर बीजेपी ने बताया कि अभिषेक मनु सिंघवी की आय साल 2006 से 2024 तक 2374% का हाईक दिखाते हुए 77.61 करोड़ से 1934 करोड़ तक पहुंच गई है.
Also Read
- हमारे कंधे मजबूत है... BJP MP निशिकांत दुबे की विवादित टिप्पणी से जुड़े मामले पर CJI Sanjiv Khanna ने सुनवाई से किया इंकार
- BJP MP निशिकांत दुबे के बयान को सोशल मीडिया से हटाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह करेगी सुनवाई
- बीजेपी सांसद Nishikant Dubey के खिलाफ अदालत की अवमानना चलाने की मांग, अटॉर्नी जनरल को लिखी चिट्ठी
पे करोगे? हिम्मत है? अभिषेक मनु सिंघवी 'बीजेपी' पर भड़के
बीजेपी के इन दावों के बीच अभिषेक मनु सिंघवी ने सहमति जताते हुए जवाब दिया कि हां वे तैयार हैं, अगर बीजेपी अकाउंट से ये ट्वीट करनेवाले व्यक्ति ने अपने 714 करोड़ रूपये का टैक्स दिया हो. सीनियर एडवोकेट कहते हैं
"पे करोगे? हिम्मत है?"
अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा,
"ट्रोल्स, अगर उचित समझते तो मेरे लिए मूर्ति/सड़क नामकरण का सुझाव देते! इसके बजाय मुझे ट्रोल करते हो क्योंकि किसी और पार्टी से संबंध है? पिछले एक दशक में देश में लगातार सबसे अधिक करदाता की सूची में हूं! क्या आप सरकार को ईमानदार करदाताओं के टैक्स भुगतान करने के लिए ऐसे प्रोत्साहित करने की सलाह देते हैं?"
आपसी सम्मान बनाए रखना चाहिए, अभिषेक मनु सिंघवी की हिदायत
अभिषेक मनु सिंघवी ने ये भी कहा,
"मेरे द्वारा चुने गए पेशे में कड़ी मेहनत और भगवान के आशीर्वाद के साथ-साथ सार्वजनिक मुद्दों को उठाना, भले ही अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा के लिए हो, ट्रोलिंग नहीं बल्कि आपसी सम्मान बनाए रखना चाहिए. यह वाजपेयी, शेखावत या आडवाणी संस्कृति नहीं थी."
हालांकि, इसके बाद बीजेपी के ट्विटर अकाउंट ने किसी तरह का जवाब नहीं दिया.