'पासपोर्ट अदालत के पास, आरोपी देश पार' सुप्रीम कोर्ट ने भी केन्द्र सरकार से पूछ लिया तरीका
Advertisement
'पासपोर्ट अदालत के पास, आरोपी देश पार' सुप्रीम कोर्ट ने भी केन्द्र सरकार से पूछ लिया तरीका
असल में यह मामला बच्चे की कस्टडी से जुड़ा है, जिसमें अदालत ने पिता (आरोपी) को बच्चे की कस्टडी मां को सौंपने के निर्देश दिया, जिसे नहीं मानने के चलते आरोपी व्यक्ति के खिलाफ अदालत की अवमानना का मुकदमा शुरू किया गया था.
Written By Satyam KumarPublished : February 3, 2025 12:23 PM IST
1
बच्चे की कस्टडी का मामला
बच्चे की कस्टडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट का 'आदेश' ना मानने के चलते एक व्यक्ति के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही चलाई जा रही है.
2
सुप्रीम कोर्ट
3
अमेरिका गया आरोपी
अब, जब अगली सुनवाई के दिन, 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि आरोपी व्यक्ति अमेरिका जा चुका है.
Advertisement
4
पासपोर्ट अदालत में जमा
जबाव से सुप्रीम कोर्ट भी भौचक्का हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र से पूछा कि एक व्यक्ति जिसका पासपोर्ट अदालत के सामने जमा है, वह USA क्या, किसी दूसरे देश कैसे जा सकता है.
5
आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने पहले आरोपी व्यक्ति के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.
6
केन्द्र सरकार करें जांच
इस फैसले के आगे सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार की ओर से मौजूद एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को निर्देश दिया कि गृह मंत्रालय के साथ इस मामले की जांच करें और आरोपी को विदेश भगाने में मदद की.
7
बच्चे की कस्टडी 'मां' को
अब जानते हैं कि व्यक्ति के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों शुरू हुई. असल में यह मामला बच्चे की कस्टडी से जुड़ा है, जिसमें अदालत ने पिता (आरोपी) को बच्चे की कस्टडी मां को सौंपने के निर्देश दिया.
8
अदालत की अवमानना
आरोपी ने आदेश को नहीं माना, तो अदालत ने अवमानना की कार्यवाही चलाने के निर्देश दिए और हर तारीख पर उपस्थित रहने को कहा.
9
व्यक्ति अमेरिका गया
वहीं, आदेश के बाद व्यक्ति अदालत के सामने तो नहीं, लेकिन 29 जनवरी के दिन की सुनवाई में अदालत को बताया गया कि आरोपी व्यक्ति अमेरिका जा चुका है.