बेटे ने मां पर किया हमला
आरोपी बेटे ने अपनी मां पर उस समय हमला किया जब मां ने उसे नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टी करने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया.
Written By Satyam Kumar Published : March 8, 2025 3:47 PM IST
आरोपी बेटे ने अपनी मां पर उस समय हमला किया जब मां ने उसे नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टी करने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया.
घटना के बाद, आरोपी को 1 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 118 (घातक चोट पहुंचाना) और 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
अब मां ने केरल हाई कोर्ट से जमानत की मांग करते हुए कहा कि वह अपने बेटे को जेल में नहीं देख सकती.
kerla HC
मां ने कोर्ट में एक हलफनामा पेश कर कहा कि उसे अपने बेटे की जमानत पर कोई आपत्ति नहीं है.
केरल हाई कोर्ट ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर पैसे न देने के कारण बेटे ने अपनी मां पर हमला किया, जो समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है.
कोर्ट ने देश के युवाओं की 'मानसिक स्थिति' को 'आश्चर्यजनक और परेशान करने वाला' बताया.
केरल हाई कोर्ट ने कहा कि मां का प्यार अपने बेटे के प्रति हमेशा बना रहता है, चाहे स्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो. इस मामले में जज ने कहा, एक मां का प्यार एक गुलाब की तरह होता है - यह हमेशा खिलता रहेगा.
साथ ही अदालत ने सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कहा कि यदि आरोपी फिर से कोई अपराध करता है, तो उसकी मां इसे संबंधित पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट कर सकती है, और पुलिस अधिकारी उचित अदालत में जमानत रद्द करने के लिए आवेदन करेंगे.
आरोपी को जमानत पर रिहा करने के लिए अदालत ने 50,000 रुपये का बांड और दो सक्षम जमानतकर्ताओं को पेश करने को कहा है.
इसके अलावा, युवक को हर सोमवार सुबह 10 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा, जब तक कि मामले की अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती.
कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपी को गवाहों को प्रभावित या डराना नहीं और बिना अनुमति के देश नहीं छोड़ना नहीं होगा.
कोर्ट ने यह भी कहा कि समाज और माता-पिता को युवा पीढ़ी पर ध्यान देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके रिश्ते अच्छे लोगों के साथ हों.