हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13(1)(ia)
हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13(1)(ia) के अंतर्गत मानसिक क्रूरता के आधार पर तलाक मांगने के प्रावधानों का जिक्र है, जिसमें वैवाहिक कर्तव्यों की लगातार उपेक्षा, स्नेह की कमी और बिना किसी वैध कारण के वैवाहिक अधिकारों से वंचित करना है जिससे जीवनसाथी को गंभीर मानसिक पीड़ा हुई हो. यह मुकदमा भी कुछ ऐसा ही है. आइये जानते हैं...