CJI के रूप इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
जस्टिस गवई की न्यायशासत्र के संविधान, प्रशासनिक, दीवानी, आपराधिक, वाणिज्यिक, पर्यावरण और शिक्षा संबंधी मामलों पर बेहद अच्छी पकड़ है. जस्टिस गवई ने अपने CJI कार्यकाल के दौरान लंबित मामलों के निपटारे पर फोकस करेंगे, जिससे अदालतों के सामने लंबित मामलों की संख्या कम हो.