जगन्नाथ मंदिर निर्माण में 'पश्चिम बंगाल' सरकार का शामिल होना 'संविधान के विरूद्ध', कार्रवाई की मांग को लेकर Calcutta HC में याचिका
बीजेपी नेता कौस्तव बाघची द्वारा दायर जनहित याचिका में तर्क दिया गया है कि राज्य सरकार की दीघा मंदिर में संलिप्तता संवैधानिक प्रावधानों के विरुद्ध है. याचिका में यह भी दावा किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा मंदिर के निर्माण में 250 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जो अनुचित है.