जस्टिस फातिमा बीबी सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज से बनने से लेकर तमिलनाडु की राज्यपाल तक बनी.
Source: my-lord.inफातिमा ने 1950 में बार काउंसिल परीक्षा में टॉप किया. टॉप करने पर स्वर्ण पदक मिला.
Source: my-lord.inजस्टिस फातिमा मई, 1958 में केरल अधीनस्थ न्यायिक सेवा में मुंसिफ के रूप में नियुक्त हुई.
Source: my-lord.in1968 में वे अधीनस्थ न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुई, 1972 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,
Source: my-lord.inजस्टिस फातिमा को 8 अप्रैल 1983 को उनको केरल उच्च न्यायालय में जज बनाया गया.
Source: my-lord.in6 अक्तूबर 1989 में सुप्रीम कोर्ट में पहली महिला जज के रूप में उनकी नियुक्ति ने इतिहास रच दिया.
Source: my-lord.inसाथ ही उच्च न्यायपालिका में पहली मुस्लिम महिला और एक एशियाई देश में सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला बनीं.
Source: my-lord.inजस्टिस फातिमा साल 1997 से लेकर 2001 तक तमिलनाडु की राज्यपाल भी रहीं.
Source: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज जस्टिस फातिमा बीबी का निधन 23 नवंबर 2023 के दिन हुआ.
Source: my-lord.inThanks For Reading!