ED मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच करती है. ED इन मामलों से जुड़े व्यक्ति को समन और गिरफ्तार भी कर सकती है.
Source: my-lord.inपैसे की हेराफेरी की जांच करने वाली ED,अपना रिपोर्ट ECIR के तहत दर्ज करती है.
Source: my-lord.inECIR का विस्तृत रूप Enforcement Directorate Information Report है.
Source: my-lord.inमनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी घटना के साथ आरोपी और आरोपों की सभी जानकारी होती है.
Source: my-lord.inकिसी मामले में पुलिस को पहले FIR दर्ज करना होता है. पुलिस उसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू करती है.
Source: my-lord.inED शक के आधार पर व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुला सकती है.जांच के दौरान व्यक्ति की संलिप्तता पाने पर उसे गिरफ्तार भी कर सकती है.
Source: my-lord.inमनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में आरोपी को ED को आरोप पत्र देना अनिवार्य नहीं है.
Source: my-lord.inThanks For Reading!