भारत सरकार ने नई अधिसूचना जारी किया है जिसमें Bournvita को हेल्थ ड्रिंक की सूची से बाहर किया हैं.
Source: my-lord.inउद्योग मंत्रालय ने यह सूचना नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) की जांच रिपोर्ट देखने के बाद जारी की.
Source: my-lord.inमंत्रालय ने सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स आदेश दिया कि वे Bournvita सहित अन्य पेय पदार्थों को हेल्थ-ड्रिंक सूची से हटाने के निर्देश दिए हैं.
Source: my-lord.inभारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने पहले भी ये निर्देश दिया था कि ई-कॉमर्स अपने वेबसाइट पर बेचे जानेवाले ड्रिंक को उचित श्रेणी में डाले.
Source: my-lord.inFSSAI के मुताबिक, हेल्थ ड्रिंक की कोई अधिकारिक भाषा नहीं है. अत: Bournvita जैसे ड्रिंक को इस सूची में डालने से बचने के सलाह दिये है.
Source: my-lord.inFSSAI ने कंपनियों को निर्देश दिया है कि पेय पदार्थों की उचित श्रेणी में डालें, ताकि आम उपभोक्ता गुमराह होने से बचें.
Source: my-lord.inThanks For Reading!