क्या कोर्ट में ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य है!

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 31 Jan, 2023

गुवाहाटी हाई कोर्ट का मामला

गुवाहाटी हाई कोर्ट में 27 जनवरी 2022 को एक वकील जींस पहनकर चले गए थें, जिसके बाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस कल्याण राय सुराणा ने वकील को कोर्ट से बाहर निकलवा दिया

Image Credit: my-lord.in

Advocates Act, 1961

Advocates Act, 1961 के आने के बाद देश के वकीलों के लिए काला कोर्ट पहना अनिवार्य है. इस अधिनियम की धारा 49 (1)(gg) में वकीलों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित है

Image Credit: my-lord.in

पुरुष वकील के लिए ड्रेस कोड

कोर्ट और प्राधिकरणों में पुरुष वकीलों को बटन वाला काला कोट, काला गाउन, सफेद बैंड, काला खुला कोट, सफेद कॉलर और काला, सफेद या स्लेटी रंग का पेंट या धोती पहना जरुरी है

Image Credit: my-lord.in

महिला वकील के लिए ड्रेस कोड

महिला वकीलों को काली रंग की बाजू की जैकेट, सफेद कॉलर, काली गाउन, सफेद बैंड और सफेद, काली या स्लेटी रंग की कोई भी नरम रंग की साड़ी या लंबी स्कर्ट या फ्लेयर्स पहनना जरूरी है

Image Credit: my-lord.in

वादियों के लिए ड्रेस कोड

कोर्ट में वादियों और सरकारी अधिकारियों द्वारा भी सही ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है. इसका कोई प्रशासनिक निर्देश नहीं है पर कोर्ट में साधारण एवं सभ्य कपड़े ही पहनना चाहिए

Image Credit: my-lord.in

ड्रेस कोड का पालन ना करना

कोर्ट में ड्रेस कोड का पालन ना करने पर कोर्ट चाहे तो वकील के ऊपर कोई भी कार्रवाई कर सकती है पर कोई तय सजा या जुर्माना नहीं है जिससे वकील को दंडित किया जाए

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: You Tube लाइव स्ट्रीम से वीडियो शेयर करने पर कर्नाटक HC ने लगाई रोक

अगली वेब स्टोरी