कानूनन घर में कितना सोना रख सकते हैं आप?

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 30 Oct, 2024

4.25 लाख रूपये का कारोबार

इस धनतेरस पर करीब 4.25 लाख करोड़ रूपये का कारोबार हुआ, लोगों ने जमकर खरीददारी की.

Image Credit: my-lord.in

20 हजार करोड़ का सोना

और इस कारोबार में करीब 20 हजार करोड़ रूपये का सोना बिका है,

Image Credit: my-lord.in

2 लाख रजिस्टर्ड ज्वेलर्स

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मानक ब्यूरो से रजिस्ट्रर्ड 2 लाख ज्वेलर्स ने 25 टन सोने की बिक्री की है,

Image Credit: my-lord.in

घर में सोना रखने को नियम-कानून

ऐसे में लोगों में उत्सुकता होना लाजिमी है कि घर में सोना रखने के लेकर क्या नियम-कानून है, क्या घर में सोना रखने पर किसी तरह की पाबंदी है?

Image Credit: my-lord.in

लिमिट में खरीदा गया सोना

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के नियम के अनुसार, लिमिट में खरीदे गए सोने पर कोई टैक्स नहीं लगता है,

Image Credit: my-lord.in

आयकर विभाग का छापा

साथ ही आयकर विभाग के छापे के दौरान घर में लिमिट में सोना रखा है तो अधिकारी घर से ज्वेलरी नहीं ले जा सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

पुरूषों के लिए 100 ग्राम सोना

CBDT के हालिया सर्कुलर के अनुसार, कुंवारे लोग 100 ग्राम सोना घर में रख सकते हैं, शादीशुदा पुरूष के लिए भी यही लिमिट है.

Image Credit: my-lord.in

250 से 500 ग्राम सोने का लिमिट

वहीं अविवाहित लड़कियां 250 ग्राम तो विवाहित महिला 500 ग्राम तक का सोना घर में रख सकती है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: महान विरासत के पुरोधा हैं जस्टिस संजीव खन्ना, बनेंगे देश के अगले CJI

अगली वेब स्टोरी